होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Places Near Delhi within 300 kms: दिल्ली से 300 किलोमीटर के अंदर घूमने की ये हैं बेस्ट जगह, देखने के मिलेंगे महल, किले, झरने और हिल स्टेशंस

Tourist Places Near Delhi: अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको घूमने के ऑप्शंस की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए। दिल्ली के आसपास घूमने-फिरने के कई ऑप्शंस मौजूद हैं। आज हम आपको दिल्ली से 300 किलोमीटर के बीच घूमने की कुछ बढ़िया जगहों के बारे में आपको बताएंगे, जहां आपको परिवार या फिर दोस्तों के साथ जरूर जाना चाहिए।

Places Near Delhi within 300 kms, Delhi, Best Tourist Places Near DelhiPlaces Near Delhi within 300 kms, Delhi, Best Tourist Places Near DelhiPlaces Near Delhi within 300 kms, Delhi, Best Tourist Places Near Delhi

Places Near Delhi within 300 kms: दिल्ली से 300 किलोमीटर के अंदर घूमने की ये हैं बेस्ट जगह।

Best Places Near Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को घूमना फिरना काफी ज्यादा पसंद है। वीकेंड हो या फिर हॉलिडे, दिल्लीवाले निकल पड़ते हैं घूमने के लिए। आमतौर पर दिल्लीवाले अपनी खुद की गाड़ी से घूमना पसंद करते हैं। हालांकि कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड में कहीं घूमने का सोच रहे हैं, तो आज हम आप दिल्ली से 300 किलोमीटर तक की रेंज के आसपास घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- हिमाचल की सुंदर वादियों में दोस्तों संग मनाएं छुट्टियां, हफ्तेभर में घूमें शिमला-मनाली, कीमत सुनकर अभी करा लेंगे बुक

End Of Feed