Kainchi Dham Nearby Places: कैंची धाम के आसपास घूमने की ये जगह हैं सबसे स्पेशल, वीकेंड में मम्मी-पापा संग जरूर बनाएं प्लान
Best Places in Kainchi Dham: अगर आप घूमने के लिए कैंची धाम का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको इसके आसपास घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे। कैंची धाम के आसपास घूमने वाली जगहों में नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा आदि है।
Kainchi Dham Nearby Places: कैंची धाम के आसपास घूमने की ये जगह हैं सबसे स्पेशल।
Best Places Near Kainchi Dham: देवभूमि उत्तराखंड घूमने (Travel) के लिए देश की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित कैंची धाम (Kainchi Dham) घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। देश के साथ विदेशों से भी टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं। बड़े-बड़े लोग भी यहां आना पसंद करते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से कैंची धाम की दूरी करीब 340 किलोमीटर है। वहीं उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन नैनीताल से कैंची धाम की दूरी करीब 60 किलोमीटर है। आज हम आपको कैंची धाम के आसपास घूमने (Places Near Kainchi Dham) की कुछ बढ़िया जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको घूमने के लिए जरूर पहुंचना चाहिए।
ये भी पढ़ें- दार्जिलिंग, रानीखेत, माउंट आबू... जून के महीने में हनीमून के लिए बेहद खास है ये जगह; कपल्स जरूर करें विजिट
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए ये जगह हैं बेहद खास, पत्नी और बच्चों संग जरूर करें विजिट
कैंची धाम के आसपास घूमने की जगह (Tourist Places Near Kainchi Dham)
नीब करौरी बाबा आश्रम (Neem Karoli Baba Ashram)
कैंची धाम के पास घूमने की सबसे खास जगहों में से एक है नीब करौरी बाबा जी का आश्रम है। ये आश्रम फेमस संत नीब करौरी बाबा जी को समर्पित है। आध्यात्मिक शांति के लिए यहां जरूर आना चाहिए। आम लोगों से खास लोग भी यहां आते हैं। यहां तक की दुनिया के बड़े-बड़े लोग भी यहां नीब करौरी बाबा जी के आशीर्वाद के लिए आ चुके हैं।
नैनीताल (Nainital)
कैंची धाम आने पर आप आसपास घूमने के लिए नैनीताल का प्लान कर सकते हैं। नैनीताल उत्तराखंड का फेमस हिल स्टेशन है। आप एक घंटे की ड्राइव से आसानी से कैंची धाम से नैनीताल पहुंच जाएंगे। नैनीताल एक सुंदर सा हिल स्टेशन है, जो हरे-भरे पहाड़ों और एक नैनी झील से घिरा हुआ है। यहां आपको घूमने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यहां आने वाले टूरिस्ट नैनी झील में बोटिंग जरूर करते हैं।
भीमताल (Bhimtal)
कैंची धाम के पास घूमने के लिए आप भीमताल जा सकते हैं। दिल्ली से कैंची धाम आते समय भीमताल रास्ते में पड़ता है। भीमताल एक हिल स्टेशन है, जहां आपको एक झील भी मिलेगी। कैंची धाम से भीमताल की दूरी महज 20 किलोमीटर की है। नैनीताल के मुकाबले यहां आपको कम भीड़ देखने को मिलेगी। इसके अलावा भीमताल और उसके आसपास आपको और भी घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही आपको भीमताल में सांस्कृतिक विरासत भी देखने को मिलेगी।
मुक्तेश्वर (Mukteshwar)
कैंची धाम से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर एक शांत हिल स्टेशन है। खासतौर से मुक्तेश्वर अपने 350 साल पुराने शिव मंदिर के लिए फेमस है। मुक्तेश्वर से आपको हिमालय के सुंदर-सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे। प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकर्स को भी ये जगह पसंद आती है। इसके अलावा मुक्तेश्वर में घूमने और देखने के लिए आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे।
अल्मोड़ा (Almora)
कैंची धाम आने पर आप घूमने के लिए अल्मोड़ा जा सकते हैं। अल्मोड़ा खासतौर से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यहां आपको सबसे ज्यादा मंदिर देखने को मिलेंगे। यहां से आपको हिमालय के शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। साथ ही यहां शांति, प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक वाइब्स देखने को मिलेगी। यहां की बाल मिठाई भी सबसे फेमस है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited