Tourist Places Near Kedarnath: चोपता, सोनप्रयाग, चंद्रशिला... केदारनाथ के पास घूमने के लिए ये हैं शानदार जगह, देखने को मिलेंगे जन्नत जैसे नजारे
Best Tourist Places Near Kedarnath: अगर आप चारधाम की यात्रा पर आ रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि केदारनाथ धाम की यात्रा के बाद आप आसपास कहां-कहां घूमने के लिए जाते हैं। ये सभी जगह काफी पुरानी होने के साथ सुंदर भी हैं।
Tourist Places Near Kedarnath: केदारनाथ के पास घूमने के लिए ये हैं शानदार जगह।
Best Places Near Kedarnath: 10 मई से शुरू होने जा रही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह है। इस बार पहले दिन तीन धामों के कपाट खुलने जा रहे हैं। 10 मई को केदारनाथ (Kedarnath) के साथ यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुल रहे हैं। अभी से ही लाखों की संख्या में भक्तों ने यात्रा को लेकर रजिस्ट्रे्शन करवाया हुआ है। चारधाम यात्रा में सबसे कठिन यात्रा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Yatra) की होती है। दरअसल केदारनाथ में ही भक्तों को सबसे अधिक चलना पड़ता है। अगर आप इस बार केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां आने के बाद आप आसपास घूमने के लिए कहां-कहां (Best Tourist Places Near Kedarnath) जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मई में माता-पिता संग करें वैष्णो देवी की यात्रा, इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए
ये भी पढ़ें- परिवार संग करें उत्तराखंड के सभी चारों धाम की यात्रा, आईआरसीटीसी के 12 दिन वाले पैकेज की इतनी है कीमत
केदारनाथ के आसपास घूमने की बढ़िया जगह (Best Tourist Places Near Kedarnath)
चंद्रशिला ( Chandrashila)
चंद्रशिला चोटी केदारनाथ में घूमने के लिए सबसे फेमस जगहों में से एक है। चंद्रशिला चोटी समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। हालांकि चंद्रशिला तक का रास्ता काफी कठिन है। चंद्रशिला से नंदा देवी, त्रिशूल, केदार पीक और चौखंबा चोटियों का शानदार नजारे देखने को मिलते हैं।
सोनप्रयाग (Sonprayag)
सोनप्रयाग एक सुंदर सा छोटा सा गांव है, जो समुद्र तल से 1,829 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सोनप्रयाग वहीं स्थान है, जहां दो पवित्र नदियां, सोन-गंगा और मंदाकिनी मिलती हैं। मान्यता है कि इन नदियों में डुबकी लगाने से सौभाग्य और भगवान का आशीर्वाद मिलता है। केदारनाथ से वापसी के दौरान यहां जरूर आना चाहिए।
तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple)
तुंगनाथ मंदिर को पंच केदार मंदिरों में से एक माना जाता है। दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर के रूप में फेमस ये मंदिर चोपता से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तुंगनाथ मंदिर समुद्र तल से 3,680 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। माना जाता है कि तुंगनाथ मंदिर लगभग 1,000 साल पुराना है। साथ ही माना ये भी जाता है कि मंदिर की खोज आदि शंकराचार्य ने की थी।
Tungnath Temple
त्रियुगीनारायण मंदिर (Triyuginarayan Temple)
त्रियुगीनारायण मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से 1,980 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। त्रियुगीनारायण मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि शिव और पार्वती ने इसी स्थान पर विवाह किया था और इस पवित्र मिलन को भगवान विष्णु ने देखा था। यहां आकर भक्त एक ही स्थान पर भगवान विष्णु, भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा कर सकते हैं।
चोपता (Chopta)
'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से फेमस चोपता उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में है। चोपता समुद्र तल से 2,900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चोपता से आप त्रिशूल, नंदा देवी जैसे हिमालय पर्वतमाला के शानदार नजारे देख सकते हैं। चोपता चीड़, रोडोडेंड्रोन और देवदार जैसे अलग-अलग प्रकार के पेड़ों से घिरा हुआ है।
Chopta
अगर आप बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा पर आते हैं, तो आपको इन जगहों पर घूमने के लिए जरूर पहुंचना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited