Tourist Places Near Mukteshwar: मुक्तेश्वर घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो जरूर घूमें आसपास की ये 4 बेस्ट और सुंदर जगह

Tourist Places Near Mukteshwar: बीते कुछ सालों में मुक्तेश्वर में पर्यटकों की संख्या में काफी तेजी देखने को मिली है। साल के सभी महीनों में यहां पर्यटक आते हैं। मई और जून के महीने में तो पर्यटकों की संख्या में काफी ज्यादा उछाल आता है। बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को लेकर भी यहां मई और जून के महीने में काफी भीड़ रहती हैं।

Tourist Places Near Mukteshwar: मुक्तेश्वर के आसपास की ये हैं 5 बेस्ट और सुंदर जगह।

Tourist Places Near Mukteshwar: आज के समय में घूमना (Travel) एक शौक बन गया है। कोई भी इंसान बिना घूमे नहीं रह सकता। लोग हर दिन घूमने के लिए कोई न कोई जगह सर्च करते ही हैं। मई और जून के महीने में लोग घूमने की जगह सबसे ज्यादा सर्च करते हैं और फिर घूमने का प्लान बनाते हैं। घूमने की एक ऐसी ही जगह है मुक्तेश्वर (Mukteshwar)। मुक्तेश्वर घूमने के लिए बढ़िया और बेहद सुंदर जगह है। मुक्तेश्वर उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) जिले में आता है।

पिछले कुछ सालों में मुक्तेश्वर में पर्यटकों की संख्या में काफी तेजी देखने को मिली है। साल के सभी महीनों में यहां पर्यटक आते हैं। मई और जून के महीने में तो पर्यटकों की संख्या में काफी ज्यादा उछाल आता है। बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को लेकर भी यहां मई और जून के महीने में काफी भीड़ रहती हैं। दिल्ली से मुक्तेश्वर की दूरी 360 किलोमीटर है। मुक्तेश्वर के आसपास भी घूमने की कई सारी और सुंदर जगहें हैं। अगर आप मुक्तेश्वर घूमने आते हैं तो आपको इसके आसपास की जगहों पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। आज हम मुक्तेश्वर के आसपास घूमने की 4 ऐसी जगहों के बारे में आपको बताएंगे, जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

मुक्तेश्वर के आसपास जरूर घूमें ये 4 जगह:-

सीतला (Sitla)

6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिल स्टेशन शीतला मुक्तेश्वर के आसपास घूमने वाली काफी सुंदर है। शीतला में हिमालय की चोटियों- पंचचूली, त्रिशूल और नंदा देवी के मनोरम दृश्य देखे जा सकते हैं। साथ ही ये घने जंगलों और हरे-भरे बागों से भरा है, जो पर्यटकों के लिए एक अद्भुत दर्शनीय स्थल है। मुक्तेश्वर से सीतला की दूरी 9 किलोमीटर है।

End Of Feed