Best Tourist Places Near Pune: पूणे के पास है घूमने फिरने की एकदम सुपरहिट जगहें.. वीकेंड पर पार्टनर संग बनाएं प्लान
Best Places Near Udaipur: मानसून के सुहाने मौसम में घूमने फिरने के लिए महाराष्ट्र का पूणे एकदम ही जबरदस्त जगह है। पूणे ही नहीं बल्कि उसके आसा पास की ट्रेवल डेस्टिनेशन्स भी इस मौसम में मस्ट विजिट हैं। देखें वीकेंड ट्रिप के लिए पूणे के आस पास की टूरिस्ट प्लेसेस।
Places to Visit Near Pune, Travel 2024
Best Places Near Udaipur: वैसे तो भारत में घूमने फिरने के लिए बहुत सारी खूबसूरत डेस्टिनेशन्स है, लेकिन मानसून के मौसम में अगर आपको किसी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत जगह पर विजिट करना है। तो महाराष्ट्र का पुणेऔर उसके आस पास की बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन्स आपके लिए एकदम ही बढ़िया हो सकती हैं। पुणेसे करीब 100-150 किलोमीटर के अंदर ही बेहद हसीन हिल स्टेशन्स मौजूद हैं, जहां कि विजिट आपके वीकेंड्स को एकदम खुशनूमा बना देंगी। खासतौर से हनीमून तो पार्टनर संग रोमांटिक ट्रिप के लिए आपको जरूर ही इन डेस्टिनेशन्स की सैर करनी चाहिए। देखें पुणेके आसपास की मस्ट विजिट प्लेसेस कौन सी हैं -
पूणे के पास घूमने की बढ़िया जगह (Pune Nearby Best Tourist Places)
लोनावला खंडाला
पुणेसे मात्र 65 किलोमीटर की दूरी पर भारत का सबसे ज्यादा मशहूर हिल स्टेशन लोनावला है। मानसून में तो लोनावला को स्वर्ग माना जाता है, जरूर ही वीकेंड ट्रिप के लिए इस मौसम में आपको लोनावला तो खंडाला की एक ट्रिप मार ही लेनी चाहिए। पुणे से आप केवल एक घंटे में लोनावला पहुंच सकते हैं, जहां से आप बहुत ही शानदार व्यू पाइंट्स पर पहुंच बारिश, झरनो का मजा ले सकते हैं।
लवासा
घूमने फिरने के लिए बेहद खूबसूरत लवासा भी बढ़िया डेस्टिनेशन है। पुणे से करीब 57 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित लवासा कपल्स के लिए रोमांटिक ट्रिप पर जाने के लिए तो बहुत ही शानदार जगह है। पुणे के पास की ये छोटी सी सिटी लवासा आपको जिंदगी में एक बार तो विजिट करना ही चाहिए।
अलिबाग
बीच के शौकीन हैं, तो इस मौसम में अलिबालग की वीकेंड ट्रिप आप भी कर ही लीजिए। पुणे से अलिबाग आपको करीब 114 किलोमीटर दूर पड़ेगा, जिस दूरी को आप करीब 3 घंटे में आसानी से पुरा कर सकते हैं। अलिबाग में बहुत खूबसूरत बीच हैं जहां आप समुद्र किनारे बैठ हसीन नजारे देख सकते हैं, तो कई सारी वॉटर एक्टिवीटिज भी कर सकते हैं।
इसी के साथ साथ आप पुणे के पास इमैजिका, मुंबई, हरिहर फोर्ट, गोवा आदि की विजिट भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited