शानदार WEEKEND TRIPS के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के आस पास की ये जगहें
TOURIST PLACES NEAR DELHI FOR WEEKEND: हफ्ते भर काम काज में उलझे रहने के बाद वीकेंड पर परिवार या दोस्तों के साथ सुकून और मजे से भरे दिन गुजारने हैं। तो दिल्ली में रहने वाले लोग राजस्थान, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड़ की ये शानदार टूरिस्ट लोकेशंस पर बढ़िया वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं।
Places to visit near Delhi
TOURIST PLACES NEAR DELHI FOR WEEKEND: शानदार वीकेंड मनाने के लिए दिल्ली के आस पास की ये टूरिस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशंस (Best places near Delhi for weekends) बेस्ट हो सकती हैं। हफ्ते भर काम में या घर पर सिर खपाने के बाद अगर हफ्ते का अंत अच्छे नोट पर करना चाहते हैं, तो आप आस पास कहीं ट्रेवल कर हफ्ते भर की चिंता भूल एन्जॉय कर सकते हैं। दिल्ली में रहने वाले लोग शहर की भाग-दौड़ और शोर-शराबे से दूर तिर्थन वैली (Tirthan Valley), चंबा (Chamba), कसोल (Kasol), फागू (Fagu), जिम कॉर्बेट (Jim Corbett) जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
हफ्ते भर दिल्ली के ट्रैफिक, प्रदूषण, भीड़ में रहने के बाद सुकून प्राप्ति के लिए कहीं घूमना फिरना बढ़िया माना जा सकता है। साथ ही इस ट्रेवल के लिए आपको कोई लंबी छुट्टी लेने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। वीकेंड की छुट्टी में आपको बस अपनी कार या बस पकड़नी है और हसीन सफर पर निकल जाना है। वीकेंड गैट अवेज के तौर पर इस मौसम में कोई हिल स्टेशन या ठंडी जगह पर जाना अच्छा हो सकता है। वीकेंड ट्रिप के लिए देखें दिल्ली के पास की बेस्ट जगहें -
Best Places near Delhi for Weekend Getaways
जीभी, तिर्थन वैली (Himachal Pradesh Tourism)
हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हिमाचल प्रदेश आपकी वीकेंड ट्रिप के लिए बहुत ही बढ़िया चॉइस हो सकती है। झरने, नदी, पहाड़ों की छाव में कुछ रिफ्रेशिंग पल बिताने हैं, तो तिर्थन वैली का जीभी क्षेत्र जरूर विजिट करें। जीभी में आपको पाइन के जंगल, चमकता साफ पानी और भारत की धरोहर माने जाने वाले मंदिर देखने को मिलेंगे। जीभी में आप वीकेंड ट्रिप के लिए किसी विक्टोरियल स्टाइल के कॉटेज में रूक सकते हैं।
नीमराना, राजस्थान (Rajasthan Tourism)
राजे-रजवाड़ो के ठाठ-बाट देखने की इच्छा है, तो जयपुर दिल्ली हाईवे के पास बसा नीमराना शहर जरूर जाएं। नीमराना में आपको 1464 में महाराजा पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनाया गया नीमराना महल दिखेगा। नीमराना महल में बनी लग्जरी हेरिटेज होटल में आप राजसी शानों शौकत का लुत्फ उठा सकते हैं। दिल्ली से 121 किलोमीटर की दूरी पर बसा नीमराना आपका वीकेंड बढ़िया कर देगा।
लैंसडाउन, उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism)
दिल्ली से 258 किलोमीटर की दूरी पर पौढी जिले का छोटा का शहर लैंसडाउन, अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए खूब मशहूर है। उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन में आप पाइन और ओक के पेड़ो के बीच बेहतरीय समय बिता सकते हैं। दिल्ली NCR के लोग इस जगह पर हाइकिंग कर आप पक्षियों और प्रकृति को निहार सकते हैं।
ऋषिकेश, उत्तराखंड (Rishikesh Tour Package)
दिल्ली से मात्र 240 किलोमीटर दूर बसा ऋषिकेश, आपको बेशक मंत्रमुग्ध कर देगा। आध्यात्म, सुकून, योग, ध्यान, सौम्य वातावरण और गंगा की पवित्रता से लबरेज ऋषिकेश आपकी वीकेंड ट्रिप के लिए बहुत ही शानदार डेस्टिनेशन हो सकता है। ऋषिकेश आकर आप गंगा किनारे बैठ योग, आरती, ध्यान में लीन हो सकते हैं। साथ ही आप यहां ट्रेकिंग, हाइकिंग, रिवर राफ्टिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स समेत कई कैफेज का मजा ले सकते हैं
सेठन वैली, मनाली (Weekend trip in Manali)
वीकेंड पर मनाली की वादियों में तो हर कोई जाता है, लेकिन अगर आपको कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाना है। तो मनाली से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा सेठन गांव जरूर विजिट करें। हिमाचल प्रदेश का छिपा हुआ छोटा सा खूबसुरत गांव आपको सकारात्मकता और सौम्यता से भर देगा।
केसरोली, राजस्थान (Must visit places in Rajasthan)
दिल्ली से 160 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ की चोटी पर बना केसरोली महल, अलवर की उन राजसी विरासतों में शामिल है जिनकी बनावट 14वीं शताब्दी में हुई थी। वीकेंड ट्रिप के लिए आप केसरोली फोर्ट में भी हॉलीडे मना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Within 100 Kms Nainital: नैनीताल के पास बसी है स्वर्ग से सुंदर जगह, बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बना लो प्लान
IRCTC Tour Package: नवंबर में कर आओ कश्मीर की खूबसूरत वादियों की सैर, सस्ते टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
Within 100 Kms Jaipur: भूतों के गढ़ में खौफ के बीच बिताओ कुछ टाइम, शाम 6 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
दिवाली पर Himachal Pradesh घूमने गए हो तो मिलेगी राहत, HRTC के इस पहल का होगा फायदा
IRCTC Dubai Package: नवंबर के महीने में परिवार के साथ बना लो दुबई घूमने का प्लान, जानें कितना होगाा खर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited