शानदार WEEKEND TRIPS के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के आस पास की ये जगहें

TOURIST PLACES NEAR DELHI FOR WEEKEND: हफ्ते भर काम काज में उलझे रहने के बाद वीकेंड पर परिवार या दोस्तों के साथ सुकून और मजे से भरे दिन गुजारने हैं। तो दिल्ली में रहने वाले लोग राजस्थान, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड़ की ये शानदार टूरिस्ट लोकेशंस पर बढ़िया वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं।

Places to visit near Delhi

TOURIST PLACES NEAR DELHI FOR WEEKEND: शानदार वीकेंड मनाने के लिए दिल्ली के आस पास की ये टूरिस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशंस (Best places near Delhi for weekends) बेस्ट हो सकती हैं। हफ्ते भर काम में या घर पर सिर खपाने के बाद अगर हफ्ते का अंत अच्छे नोट पर करना चाहते हैं, तो आप आस पास कहीं ट्रेवल कर हफ्ते भर की चिंता भूल एन्जॉय कर सकते हैं। दिल्ली में रहने वाले लोग शहर की भाग-दौड़ और शोर-शराबे से दूर तिर्थन वैली (Tirthan Valley), चंबा (Chamba), कसोल (Kasol), फागू (Fagu), जिम कॉर्बेट (Jim Corbett) जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

Weekend trips near Delhi

हफ्ते भर दिल्ली के ट्रैफिक, प्रदूषण, भीड़ में रहने के बाद सुकून प्राप्ति के लिए कहीं घूमना फिरना बढ़िया माना जा सकता है। साथ ही इस ट्रेवल के लिए आपको कोई लंबी छुट्टी लेने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। वीकेंड की छुट्टी में आपको बस अपनी कार या बस पकड़नी है और हसीन सफर पर निकल जाना है। वीकेंड गैट अवेज के तौर पर इस मौसम में कोई हिल स्टेशन या ठंडी जगह पर जाना अच्छा हो सकता है। वीकेंड ट्रिप के लिए देखें दिल्ली के पास की बेस्ट जगहें -

Best Places near Delhi for Weekend Getaways

End Of Feed