Best Travel Shayari: सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो.., पढ़ें सफ़र पर 13 बेहतरीन शायरी, सीधे दिल तक पहुंचे हैं ये शेर

Travel Shayari: सफ़र पर कुछ नज्म (Travel Quotes) तो ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर लगता है कि ये हमारे लिए ही लिखे गए हैं। अगर आप भी ऐसा मसूस करते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं सफ़र (Travel Shayari In Hindi) पर लिखे चंद खूबसूरत शेर।

2

सफ़र पर शायरी

Best Travel Shayari In Hindi: सफ़र जिंदगी का अहम हिस्सा है। हर इंसान किसी ना किसी तरह से सफ़र का हिस्सा है। अगर कहें कि ये जिंदगी एक सफ़र ही है तो कहीं से गलत ना होगा। इस सफ़र में हमें खुशियां और गम दोनों से रूबरू होना पड़ता है। दुनिया के सैर सपाटे पर ना जाने कितने ही कलमकारों ने एक से बढ़कर एक किस्से, कहानियां औऱ नज्में लिखी हैं। इन कलमकारों ने बताया है कि सफ़र का हमारी जिंदगी में क्या महत्व है। सफ़र पर कुछ नज्म तो ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर लगता है कि ये हमारे लिए ही लिखे गए हैं। अगर आप भी ऐसा मसूस करते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं सफ़र पर लिखे चंद खूबसूरत शेर। उम्मीद है कि कलाम के एक से बढ़कर एक बड़े जादूगरों की ये शायरी आपको जरूर पसंद आएगी।

Travel Shayari In Hindi | Travel Shayari | सफ़र पर शायरी

- सफ़र के साथ सफ़र के नए मसाइल थे

घरों का ज़िक्र तो रस्ते में छूट जाता था

वसीम बरेलवी

- मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर

लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

मजरूह सुल्तानपुरी

- इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई

हम न सोए रात थक कर सो गई

राही मासूम रज़ा

सफ़र पर हिंदी शेर | सफ़र पर शायरी हिंदी में

- किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल

कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा

अहमद फ़राज़

- सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो

सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

निदा फ़ाज़ली

- मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर

सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना

साहिल सहरी नैनीताली

- अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं

रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

निदा फ़ाज़ली

Hindi Shayari | Best Travel Shayari in Hindi

- जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता

मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता

जावेद अख़्तर

- आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए

वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है

मुनीर नियाज़ी

- ये बद-नसीबी नहीं है तो और फिर क्या है

सफ़र अकेले किया हम-सफ़र के होते हुए

हसीब सोज़

Best Shayari in Hindi | Urdu Poetry

- मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा

ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा

साक़ी फ़ारुक़ी

- ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम

गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम

रईस अमरोहवी

- है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को

कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है

शहरयार

अगर आपको मशहूर शायरों के ये शेर पसंद आए हों तो आप इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर सकते हैं। सफर पर ऐसी ही बेहतरीन शायरियों के लिए हमें पढ़ते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited