Travel Shayari: 'सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहां..', सफ़र पर निकलने को मजबूर कर देंगी ये बेस्ट ट्रैवल शायरी

Best Travel Shayari: सैर, यात्रा या सफर के लिए तमाम कवियों और शायरों ने कई बेहतरीन शेर (Travel Shayari In Hindi) औऱ नज्म लिखे हैं। आइए डालते हैं एक नजर सफर को अपने में समेटे 10 चुनिंदा शेरों पर:

सफरनामा: Best Travel Shayari In Hindi

Best Travel Shayari In Hindi: किसी ने क्या खूब कहा है कि दुनिया एक किताब है और जो यात्रा नहीं करते हैं वे केवल एक पन्ना ही पढ़ते हैं (Travel Quotes In Hindi)। जी हां हमें जितनी सीख किताबों के ढेर से नहीं मिलती उतना हम घूम-फिर कर सीख सकते हैं। दुनिया की सैर कर हमें वहां के लोगों को, वहां की संस्कृति को और वहां की तमाम चीजों को देखने समझने में मदद मिलती हैं। बहुत से लोग तो साल के 100 दिन सफर में ही रहते हैं। वहीं कुछ लोग जिंदगी की कश्मकश में ऐसे उलझे हैं कि घूमने फिरने का समय ही नहीं निकाल पाते हैं।
सैर, यात्रा या सफर के लिए तमाम कवियों और शायरों ने कई बेहतरीन शेर औऱ नज्म लिखे हैं। आइए डालते हैं एक नजर सफर को अपने में समेटे 10 चुनिंदा शेरों पर:

Best Travel Quotes | Best Travel Shayari | सफर पर शायरी

1. सफ़र में ऐसे कई मरहले भी आते हैं
End Of Feed