Kasol-Mussoorie ही नहीं दिल्ली के आस पास हैं और भी बहुत खूबसूरत हिल स्टेशंस, गर्मियों में जरूर करें विजिट

Unexplored hill stations near Delhi for summer: गर्मियों की छुट्टी में परिवार या गर्लफ्रेंड के साथ दिल्ली से अगर किसी हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कसौल-देहरादून-मनाली की जगह आप इन अनएक्सप्लोर्ड हिल स्टेशंस पर जा सकते हैं। जहां भीड़ कम और मज़ा ज्यादा मिलेगा, देखें गर्मियों में विजिट करने के लिए दिल्ली के पास के बेस्ट अनजाने हिल स्टेशंस।

Best underrated and unexplored hill stations near new Delhi summer hill stations near Delhi

Unexplored hill stations near Delhi for summer: गर्मियों का सीजन शुरु हो चुका है, ऐसे में अगर आप भी दिल्ली की चुभती जलती गर्मी से कुछ दिन का ब्रेक लेना चाहते है, तो इसी ब्रेक को आप हल्की ठंड वाले किसी हिल स्टेशंस (Hill stations for summer vacation) की सैर कर और बेहतरीन बना सकते हैं। हिल स्टेशन पर जाने का मन तो बना लिया, लेकिन अब अगर आपके मन में भी कसौल, मसूरी या नैनीताल आदि ओवररेटेड हिल स्टेशंस का नाम आ रहा है। तो रूक जाइए क्योंकि पीक सीजन (Less crowded hill stations near Delhi) में इन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना आपके लिए बहुत ही भारी पड़ सकता है। इसलिए ये रहे दिल्ली के आस पास के कुछ ऐसे खूबसूरत और अनएक्सप्लोर्ड हिल स्टेशंस जहां आप कम खर्च में बहुत ही सुकूनभरे सफर का आनंद ले सकते हैं।

संबंधित खबरें

दिल्ली से करीब 250-500 किलोमीटर के दायरे के अंदर ही प्रकृति, हरियाली, नदी, पहाड़, झरनों का ऐसा अनोखा (Best Hill stations near Delhi) मेल है, जैसा आपके कभी कहीं न देखा हो। वीकेंड ट्रिप से लेकर हफ्ते भर के आराम के लिए आप कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट किसी भी माध्यम से शानदार सैर सपाटे और सुकून भरे पलों का लुत्फ उठा सकते हैं। खासतौर से गर्मियों के मौसम (Unexplored places near Delhi) में शहर की भीड़, शोर-शराबे और खराब मौसम के मद्देनज़र कुछ दिन की ट्रिप आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है। नेचर लवर्स इन आने वाली छुट्टियों में जरूर विजिट करें दिल्ली के पास बसे इन खूबसूरत और अनजान हिल स्टेशंस को, जो आपको बेशक ही कभी निराश नहीं करेंगे।

संबंधित खबरें

Underrated Hill Stations near Delhi, दिल्ली के पास कम भीड़ वाले टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स

संबंधित खबरें
End Of Feed