शानदार Water Sports के लिए बेहतरीन है इंडिया की ये डेस्टिनेशंस, एडवेंचर ट्रिप के लिए जल्दी करें बुकिंग
Water Sports in India: दोस्तों या परिवार के साथ रोमांचक सफर करने का मन है, तो इंडिया की इन टूरिस्ट लोकेशंस पर ले सकते हैं शानदार वाटर स्पोर्ट्स का मजा। घूमने-फिरने और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए अलीबाग, असम से लेकर अंडमान तक की ये डेस्टिनेशंस बहुत ही शानदार हो सकती हैं।
Water Sports in India
Water Sports in India: घूमने-फिरने के शौकीन हैं, साथ ही अगर आपको रोमांच और पानी से भी बेहद लगाव है? तो Adventurous Water Sports के लिए इंडिया की ये डेस्टिनेशंस एकदम परफेक्ट हो सकती है। दोस्तों या परिवार वालों के साथ अपनी काम-काज और भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर कुछ तूफानी करने की इच्छा है, तो ट्रिप पर कोई एडवेंचर स्पोर्ट्स करना बेस्ट हो सकता है। रोमांचक अनुभव के लिए आप रिवर राफ्टिंग, जेट स्कीइंग, सर्फिंग से लेकर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग समेत कई और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
गर्मियों की शुरुआत बस हो ही गई है, ऐसे में पानी वाली जगह अच्छा विकल्प हो सकती है। इसलिए रोमांच भरे सफर के लिए आप इन आने वाली छुट्टियों में शानदार ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। बजट में मई-जून की एडवेंचरस वेकेशन मनाने के लिए लद्दाख (Ladakh), सिक्किम (Sikkim), गोवा (Goa), अलीबाग (Alibaug), अंडमान (Andaman), कोवलम (Kovalam), कवरत्ती (Kavaratti), कश्मीर (Kashmir) जैसी जगहे एकदम शानदार ऑप्शन हो सकती हैं। देखें वाटर स्पोर्ट्स के लिए इंडिया की 6 बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशंस, जहां आपको जल्दी विजिट करना ही चाहिए -
Best Places For Water Sports in India इंडिया में वाटर स्पोर्ट्स की बेस्ट जगहें
अंडमान-निकोबार
पानी के आस पास शौक से रहने वाले लोगों के लिए अंडमान बेहतरीन जगह हो सकती है। अंडमान में कई बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बीच और किनारे हैं, जहां आप रोमांच और सुकून दोनों से भरी ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं। अंडमान के हेवलॉक बीत पर आप नीले साफ चमचमाते पानी मे स्कूबा डाइविंग कर जलीय जीवन को और करीब से देख सकते हैं। साथ ही अंडमान में आप जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, स्नॉर्कलिंग, अंडरवाटर बाथ, काइट सर्फिंग, पानी के अंदर चलना, सीप्लेन और सबमरीन की सैर, कांच की नाव में बैठने का मजा ले सकते हैं।
लद्दाख
बाइक राइड्स के लिए मशहूर लद्दाख की वादियों में आप पहाड़ो का मजा लेने के साथ साथ पानी का भी आनंद ले सकते हैं। लद्दाख में कई ऐसी झीले मौजूद हैं, जहां आप रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। अप्रेल से अगस्त तक के महीने लद्दाख में वाटर स्पोर्ट्स करने के लिए अच्छा समय माना जा सकता है। लद्दाख में आप रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, कायकिंग और स्नॉर्कलिंग का मजा ले सकते हैं।
मनाली
मनाली की बर्फिली वादियों में गर्मी भूलने का अलग ही मजा है, आने वाली छुट्टियों में आप मनाली की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मनाली में रोमांचक अनुभव के लिए ट्रेकिंग के अलावा भी कई सारी चीज़े की जा सकती हैं। मनाली में आप दोस्त या परिवार वालों के साथ रिवर राफ्टिंग, जॉर्बिंग और कायकिंग कर सकते हैं। मनाली में वाटर स्पोर्ट्स करने के लिए अप्रेल से जून तक का समय सबसे अच्छा माना जाता है।
अलीबाग
महाराष्ट्र की पॉपुलर वीकेंड गेट अवे डेस्टिनेशन माना जाने वाला अलीबाग अपना वाटर स्पोर्ट्स के लिए काफी मशहूर है। अलीबाग में आप बीच के किनारे बैठ शांत और सौम्य वातावरण का आनंद लेने के साथ ही रोमांच का अनुभव भी कर सकते हैं। अलीबाग आकर बनाना बोट राइड, बंपर राइड, कायकिंग, पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग, वाटर बाइकिंग जरूर ट्राई करें।
दांडेली, कर्नाटक
विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों, प्रकृति और घने जंगलो के लिए मशहूर दांडेली को गोवा का एक्सटेंशन भी कहा जाता है। दांडेली में आप अक्टूबर से मई में महीने में आकर शानदार समय बिता सकते हैं। वाटर स्पोर्ट्स के शौकीन लोग यहां रिवर राफ्टिंग, पैरासेलिंग, बोटिंग समेत वाटरफॉल ट्रेकिंग का भी अनुभव कर सकते हैं।
कवरत्ती, लक्षद्वीप
वाटर स्पोर्ट्स के शौकीन लोगों के लिए लक्षद्वीप आइलैंड बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकता है। अप्रेल से मई के महीनों में आप कवरत्ती में कांच की नाव में बोटिंग, स्विमिंग, कायकिंग, स्कूबा डाइविंग, यॉटिंग, कोरल गेज़िंग, कैनोइंग और स्नॉर्कलिंग कर रोमांच का नया लेवल अनलॉक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
New Year सेलिब्रेट करने का है प्लान तो जरूर देखें ये 5 जगह, दिल्ली की भीड़भाड़ से दूर सुकून से होगी नए साल की शुरुआत
Within 100 KMS Manali: बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं पहाड़, मनाली के पास इस जगह जाना ना भूलें
घूम आओ पचमढ़ी में स्थित पहला पिंक होटल, जहां मैनेजर से लेकर ड्राइवर तक सब महिला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited