शानदार Water Sports के लिए बेहतरीन है इंडिया की ये डेस्टिनेशंस, एडवेंचर ट्रिप के लिए जल्दी करें बुकिंग

Water Sports in India: दोस्तों या परिवार के साथ रोमांचक सफर करने का मन है, तो इंडिया की इन टूरिस्ट लोकेशंस पर ले सकते हैं शानदार वाटर स्पोर्ट्स का मजा। घूमने-फिरने और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए अलीबाग, असम से लेकर अंडमान तक की ये डेस्टिनेशंस बहुत ही शानदार हो सकती हैं।

Water Sports in India

Water Sports in India: घूमने-फिरने के शौकीन हैं, साथ ही अगर आपको रोमांच और पानी से भी बेहद लगाव है? तो Adventurous Water Sports के लिए इंडिया की ये डेस्टिनेशंस एकदम परफेक्ट हो सकती है। दोस्तों या परिवार वालों के साथ अपनी काम-काज और भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर कुछ तूफानी करने की इच्छा है, तो ट्रिप पर कोई एडवेंचर स्पोर्ट्स करना बेस्ट हो सकता है। रोमांचक अनुभव के लिए आप रिवर राफ्टिंग, जेट स्कीइंग, सर्फिंग से लेकर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग समेत कई और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

Water Sports

गर्मियों की शुरुआत बस हो ही गई है, ऐसे में पानी वाली जगह अच्छा विकल्प हो सकती है। इसलिए रोमांच भरे सफर के लिए आप इन आने वाली छुट्टियों में शानदार ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। बजट में मई-जून की एडवेंचरस वेकेशन मनाने के लिए लद्दाख (Ladakh), सिक्किम (Sikkim), गोवा (Goa), अलीबाग (Alibaug), अंडमान (Andaman), कोवलम (Kovalam), कवरत्ती (Kavaratti), कश्मीर (Kashmir) जैसी जगहे एकदम शानदार ऑप्शन हो सकती हैं। देखें वाटर स्पोर्ट्स के लिए इंडिया की 6 बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशंस, जहां आपको जल्दी विजिट करना ही चाहिए -

Best Places For Water Sports in India इंडिया में वाटर स्पोर्ट्स की बेस्ट जगहें

अंडमान-निकोबार
पानी के आस पास शौक से रहने वाले लोगों के लिए अंडमान बेहतरीन जगह हो सकती है। अंडमान में कई बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बीच और किनारे हैं, जहां आप रोमांच और सुकून दोनों से भरी ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं। अंडमान के हेवलॉक बीत पर आप नीले साफ चमचमाते पानी मे स्कूबा डाइविंग कर जलीय जीवन को और करीब से देख सकते हैं। साथ ही अंडमान में आप जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, स्नॉर्कलिंग, अंडरवाटर बाथ, काइट सर्फिंग, पानी के अंदर चलना, सीप्लेन और सबमरीन की सैर, कांच की नाव में बैठने का मजा ले सकते हैं।
End Of Feed