होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

Bharat Gaurav Tourist Train: IRCTC की खास टूरिस्ट ट्रेन से घूम आएं देश की खूबसूरत डेस्टिनेशन्स.. देखें भारत गौरव ट्रेन के शानदार पैकेज

Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे अक्सर ही अपने शानदार टूर पैकेजेज लेकर आता रहता है, ऐसे में खास यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन लॉन्च की है। यहां देखें भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के नए पैकेज, भारत गौरव यात्रा की कीमत।

IRCTC Bharat Gaurav Train, Bharat Gaurav Tourist Train Package, TravelIRCTC Bharat Gaurav Train, Bharat Gaurav Tourist Train Package, TravelIRCTC Bharat Gaurav Train, Bharat Gaurav Tourist Train Package, Travel

Irctc Bharat Gaurav Train Package

Bharat Gaurav Tourist Train: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी अक्सर ही बहुत ही शानदार टूर पैकेजेज लॉन्च करता रहता है। खास घुमक्कड़ो के लिए तो रेलवे ने कई सारी ऐसे खास खास रूट वाली टूरिस्ट ट्रेनों को भी लॉन्च किया है, जिनके माध्यम से यात्री 10-15 दिन से लेकर हफ्ते भर का बेहतरीन भारत दर्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऐसी ही ट्रेन है भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, जो यात्रियों को एकदम ही टॉप क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवाती है, और गजब के टूर करवाती है। आईआरसीटीसी अक्सर ही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से चार धाम, बुद्ध सर्किट, देव भूमी उत्तराखंड दर्शन जैसे टूर लॉन्च करती है।

भारत गौरव ट्रेन भी यात्रियों की सुविधा के लिए दो तरह की डिजाइन की गई है। जिसमें से एक ट्रेन स्लीपर क्लास यानि की नॉन एसी, 3rd एसी और 2nd एसी कोच के मिक्स से बनी हुई है। जिसमें 600 से 700 लोग आराम से बैठ सकते हैं। वहीं दूसरी वाली ट्रेन फुल एसी वाली है, जिसमें खास रेस्टोरेंट तो है ही साथ ही साथ कोच में फुट मसाजर्स भी हैं। इस ट्रेन में करीब 268 सीट्स ही हैं। ऐसे में अगर आप भी इन ट्रेनों की और खास टूर पैकेज की बुकिंग करवाना चाहते हैं। तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्दी से करवाना बेस्ट हो सकता है।

Bharat Gaurav Tourist Train New Packages

KARNATAKA BHARAT GAURAV KASHI DARSHANAभारत गौरव ट्रेन द्वारा आगे आने वाले दिनों में खास कर्नाटक से दो ट्रेने चलने वाली हैं। 7 सितंबर से बैंगलोर से 8 रात और 9 दिनों की खास कर्नाटक भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन रवाना होगी, जिसमें आपको वाराणसी, गया, प्रयागराज तो अयोध्या घुमाया जाएगा। इस पैकेज की कीमत 22,500 से शुरू होगी। वहीं 24 अगस्त को भी ऐसी ही यात्रा शुरू होने वाली है। जिसकी कीमत 15000 से शुरू होगी।
End Of Feed