Bharat Gaurav Tourist Train: IRCTC की खास टूरिस्ट ट्रेन से घूम आएं देश की खूबसूरत डेस्टिनेशन्स.. देखें भारत गौरव ट्रेन के शानदार पैकेज
Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे अक्सर ही अपने शानदार टूर पैकेजेज लेकर आता रहता है, ऐसे में खास यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन लॉन्च की है। यहां देखें भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के नए पैकेज, भारत गौरव यात्रा की कीमत।
Irctc Bharat Gaurav Train Package
Bharat Gaurav Tourist Train: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी अक्सर ही बहुत ही शानदार टूर पैकेजेज लॉन्च करता रहता है। खास घुमक्कड़ो के लिए तो रेलवे ने कई सारी ऐसे खास खास रूट वाली टूरिस्ट ट्रेनों को भी लॉन्च किया है, जिनके माध्यम से यात्री 10-15 दिन से लेकर हफ्ते भर का बेहतरीन भारत दर्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऐसी ही ट्रेन है भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, जो यात्रियों को एकदम ही टॉप क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवाती है, और गजब के टूर करवाती है। आईआरसीटीसी अक्सर ही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से चार धाम, बुद्ध सर्किट, देव भूमी उत्तराखंड दर्शन जैसे टूर लॉन्च करती है।
भारत गौरव ट्रेन भी यात्रियों की सुविधा के लिए दो तरह की डिजाइन की गई है। जिसमें से एक ट्रेन स्लीपर क्लास यानि की नॉन एसी, 3rd एसी और 2nd एसी कोच के मिक्स से बनी हुई है। जिसमें 600 से 700 लोग आराम से बैठ सकते हैं। वहीं दूसरी वाली ट्रेन फुल एसी वाली है, जिसमें खास रेस्टोरेंट तो है ही साथ ही साथ कोच में फुट मसाजर्स भी हैं। इस ट्रेन में करीब 268 सीट्स ही हैं। ऐसे में अगर आप भी इन ट्रेनों की और खास टूर पैकेज की बुकिंग करवाना चाहते हैं। तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्दी से करवाना बेस्ट हो सकता है।
Bharat Gaurav Tourist Train New Packages
KARNATAKA BHARAT GAURAV KASHI DARSHANAभारत गौरव ट्रेन द्वारा आगे आने वाले दिनों में खास कर्नाटक से दो ट्रेने चलने वाली हैं। 7 सितंबर से बैंगलोर से 8 रात और 9 दिनों की खास कर्नाटक भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन रवाना होगी, जिसमें आपको वाराणसी, गया, प्रयागराज तो अयोध्या घुमाया जाएगा। इस पैकेज की कीमत 22,500 से शुरू होगी। वहीं 24 अगस्त को भी ऐसी ही यात्रा शुरू होने वाली है। जिसकी कीमत 15000 से शुरू होगी।
DEV BHOOMI UTTARAKHAND YATRA BY BHARAT GAURAV MANASKHAND EXPRESS
22 अगस्त को भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस से खास बैजनाथ, भीमताल, कौसानी, अल्मोड़ा और रानीखेत की यात्रा शुरू होने वाली है। सफर की शुरुआत बैंगलोर, वडोदरा, कोटा, सूरत, पूणे, बेलगाम, हूब्बली से होगी। 10 रात 11 दिन की इस यात्रा की कीमत 28020 से शुरू होगी।
इस पैकेज को भी कर सकते हैं बुक
देव भूमि उत्तराखंड की यात्रा के लिए एक और पैकेज है जो 12 रात और 13 दिन का है, बैंगलोर से शुरू होने वाली ये यात्रा आप करीब 38,020 रुपये में पूरी कर सकते हैं। इस पैकेज में भी आपको बैजनाथ, भीमताल, कौसानी, रानीखेत और अल्मोड़ा की सैर का मौका मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited