ट्रैवलर्स के लिए सौगात है Delhi Dehradun expressway, जानें क्या है खासियत

Delhi Dehradun expressway: पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पूरा होने के करीब है। ये एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को 6.5 घंटे से घटाकर मात्र 2.5 घंटे करने का वादा करता है। भारतमाला परियोजना का हिस्सा ये एक्सप्रेसवे किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस परियोजना में चार चरण है।

Delhi Dehradun expressway

Delhi Dehradun expressway

Delhi Dehradun expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर्यटकों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। ये एक्सप्रेसवे दो महत्वपूर्ण भारतीय शहरों दिल्ली और देहरादून के बीच संपर्क को बढ़ाएगी। जनवरी 2025 तक इस 210 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा। यह यात्रा के समय को 6.5 घंटे से घटाकर लगभग 2.5 घंटे का कर देगा, जो यात्रियों और पर्यटकों दोनों के लिए सुविधाजनक होगा।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

यह मोटरमार्ग बागपत, शामली और सहारनपुर सहित महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरेगा। मालूम हो कि, यह परियोजना भारतमाला परियोजना नामक एक बड़ी बुनियादी ढांचा पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश की सड़क प्रणालियों को उन्नत करना है। छह से बारह लेन, 25 से 30 मील पर विश्राम स्थल जैसी आधुनिक सुविधाएं इस फ्रीवे में शामिल की जाएंगी।

इस परियोजना में चार चरण है। पहला चरण जो 32 किमी तक फैला है, पहले ही पूरा हो चुका है। दूसरा चरण, जो बागपत और सहारनपुर को जोड़ता है 118 किलोमीटर तक फैला है इन चार चरणों में सबसे लंबा है और इसका निर्माण कार्य फिलहाल चल रहा है।

तीसरा चरण जो 40 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा, सहारनपुर और गणेशपुर को जोड़ेगा। जबकि चौथा चरण जो 20 किलोमीटर लंबा है राजाजी नेशनल पार्क और देहरादून को जोड़ेगा। इस अंतिम चरण में जानवरों की रक्षा के लिए 12 किलोमीटर का ऊंचा कॉरिडोर और 340 मीटर की सुरंग शामिल होगी। उम्मीद की जा रही है कि यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के साथ ही इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited