कम बजट में करना चाहते हैं सोलो ट्रिप, तो आपके लिए बेस्ट हो सकती है ये जगहें
Budget Friendly Tourist Destination: अगर आप लॉन्ग वीकेंड या फिर छुट्टी पर सोलो ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो इन बजट फ्रेंडली जगहों पर जा सकते हैं। यहां देखें लिस्ट।
Solo Trip Destiantions
Budget Friendly Tourist Destination: काम से छुट्टी और लॉन्ग वीकेंड पर लोग माइंड को रिलैक्स करने के लिए कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। कुछ लोग फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रैवल करना पसंद करते हैं तो कुछ लोग सोलो ट्रैवल करना पसंद करते हैं। लेकिन जब भी बात घूमने की आती है तो सबसे पहले बजट का ख्याल आता है। अगर बजट ठीक हो तो फिर ट्रैवल टेस्टिनेशन को लेकर लोग कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी बजट और ट्रैवल डेस्टिनेशन को लेकर परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम पैसे में सोलो ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
जयपुर
सोलो ट्रिप के लिए जयपुर बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप हवा महल, आमेर किला, चोखी ढाणी, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, मसाला चौक जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप 5-8 के बजट में घूम सकते हैं।
मैक्लोडगंज
अगर आप नेचर लवर हैं तो मैक्लोडगंज आपके लिए बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। ये धर्मशाला की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां आप जायकेदार फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही म्यूजियम, मंदिर घूम सकते हैं। एडवेंचर करने के लिए ट्रेकिंग एक्टिविटी कर सकते हैं।
अमृतसर
अमृतसर टूरिस्टों के बीच बेहद फेमस है। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं। यहां का मुख्य आकर्षण केंद्र स्वर्ण मंदिर है। इसके अलावा आप यहां वाघा बॉर्डर, राम तीर्थ मंदिर, जलियांवाला बाग, पार्टीशन म्यूजियम, साड्डा पिंड भी देख सकते हैं। यहां आप 10 हजार के बजट में घूम सकते हैं।
ऋषिकेश
सोलो ट्रिप के लिए ऋषिकेश बेस्ट डेस्टिनेशन है। ऋषिकेश में आप कैंपिंग, राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपका 10 हजार रुपये तक खर्च हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited