Travel Hacks: कम बजट में कर सकते हैं शानदार ट्रिप, बजट फ्रेंडली ट्रेवल के लिए फॉलो करें ये Hacks
Travel Hacks : घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन ज्यादा खर्च में अगर कम मज़ा मिले तो सौदा घाटे का हो सकता है। ऐसा कोई भी घाटा करने से खास बचे और अगर कम खर्च में शानदार ट्रिप करना चाहते हैं। तो अगली ट्रिप में जरूर ट्राई करें ये ट्रेवल हैक्स, जिससे आपका सफर भी बेहतरीन होगा और पैसे भी कम लगेंगे।

TRAVEL HACKS
Travel hacks: किफायती कीमतों पर बढ़िया सी ट्रिप करना चाहते हैं तो ये ट्रेवल हैक्स जरूर फॉलो करें। अच्छी अच्छी जगहों पर घूमना-फिरना और एक्सप्लोर करना तो पसंद है, लेकिन जरूरत से ज्यादा कीमत चुकाने में जान जाती है? तो ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं है, जाहिर सी बात है, फिजुल खर्ची किसे ही पसंद होती है। आपकी इसी समस्या का हल हम लेकर आए हैं, जहां आप बजट के अंदर बहुत ही शानदार ट्रेवल का मजा ले सकते हैं।
एक्जॉटिक जगहों पर ट्रेवल करने के शौकीन लोगों को बता दें कि, अच्छी जगहों का सफर करने के लिए हमेशा बहुत खर्चा करना जरूरी नहीं है। बजट में रहकर भी आप बहुत सारा फन, रोमांच और बेहतरीन अनुभवों का आनंद ले सकते हैं। बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए अच्छी प्लानिंग के साथ साथ इन हैक्स को जरूर फॉलो करें, शायद आपकी ट्रिप का मजा दुगना हो जाए।
ट्रिप करें प्लान
कम खर्च वाली ट्रिप के लिए अच्छी प्लानिंग और रिसर्च करना बहुत जरूरी है। तभी आप लागत में कुछ कटौती कर सकते हैं। बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए अपनी जांच-पड़ताल पहले से ही कुछ इस तरह करें, कि आपको दस में से सबसे सस्ता और सबसे अच्छा ट्रेवल ऑप्शन मिले। कीमतों की तुलना करने से आपको अच्छे और बुरे की समझ हो जाएगी, और आप गलत जगह पर फिजुल खर्ची करने से बच जाएंगे।
ऑफ सीजन में ट्रेवल
कम खर्च वाली ट्रिप के लिए पीक सीजन के बजाय, उस टाइम में ट्रेवल करें जब छुट्टियां, वीकएंड्स या त्योहार न हो। पीक छुट्टियों वाले मौसम में होटल से लेकर टिकट्स तक हर चीज बहुत महंगी हो जाती है। इसलिए ऑफ सीजन में सफर करना आपकी जेब पर बिल्कुल भारी नहीं पड़ेगा।
सस्ते में सफर
बजट को कंट्रोल में रखने के लिए, आप कोशिश करें कि जहां आप फ्लाइट से सफर कर रहे वहां ट्रेन से ट्रेवल किया जाए। हालांकि समय का फर्क पड़ जाता है, लेकिन बजट में हाथ तंग है तो ये ऑप्शन सबसे बेस्ट हो सकता है। कोशिश करें कि आप जितना हो पाए, उतना पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल करें या फिर शेयरिंग वाली टैक्सी/कैब का इस्तेमाल करें।
रहने की जगह
अगर आप अकेले या दोस्तों के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, तो कम बजट में कोई अच्छा कमरा मिल पाना मुश्किल है। लेकिन बजट में आपको बहुत अच्छा होस्टल या डॉर्म जरूर मिल सकता है। जिसकी बुकिंग आप पहले से ही करवा सकते हैं, ताकि सफर वाले दिन कोई दिक्कत न हो।
खाना
खाने के साथ कभी समझौता नहीं किया जा सकता है। लेकिन पैसे पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो घर से अपना नाश्ता या कुछ हल्का फुल्का खाना पैक कर के जरूर ले जाएं। इसी के साथ आप कोई भोजनालय में थाली या सड़क वाले स्टॉल्स पर लजीज और ऑथेन्टिक खाना खा सकते हैं।
ग्रुप में करें ट्रेवल
ग्रुप में सफर करने पर हर चीज की लागत कम हो जाती है। बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए आप शेयरिंग कार, होटल रूम, खाना बुक कर सकते हैं।
सही से करें पैक
जितना हो सके उतना कोशिश करें कि, आप अपनी जरुरत का सारा सामान घर से ही लेकर जा रहे हो। नहीं तो ट्रिप पर खर्चा करना पड़ सकता है, अपनी जरुरत के सामान की अच्छी लिस्ट बनाएं और उसके हिसाब से ही अपनी पैकिंग करें, हालांकि जरूरत से ज्यादा सामान नहीं भरना है।
खर्चों पर रखें नजर
ट्रिप पर हो रहे छोटे-बड़े हर खर्चे पर अपनी पैनी नजर रखें और उसे नोट करते रहे। ताकि ट्रिप के अंत में आपको पता रहे कि आपने कहां पैसे खर्च किए हैं, और अगली ट्रिप पर क्या गलती नहीं करनी है।
फाल्तू खर्चा
आप किसी जगह घूमने गए हैं, और आपको वहां की सबसे फेमस चीज याद के तौर पर खरीदनी है। लेकिन ध्यान रखें कि, आज के टाइम में आपके शहर में भी वही चीज़े मिल सकती है। इसलिए कहीं जाकर फाल्तू का खर्चा करने से खास बचे। क्योंकि फेमस चीजों के दाम ज्यादा होना बहुत लाजमी ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

उत्तराखंड: फूलों की घाटी 2025 में कब से खुलेगी, UNESCO हेरिटेज साइट का पूरा ट्रैकिंग रूट, फीस, ठहरने की जानकारी

हवाई यात्रा का है प्लान तो जरूर जान लें ये 3 काम की बातें, सफर में नहीं कोई परेशानी

IRCTC Tirupati Package: इस वीकेंड अम्मा-अप्पा को कराएं तिरुपति बालाजी के दर्शन, 8000 से भी कम होगा खर्च, नहीं बिगड़ेगा बजट

Kainchi Dham Ashram: दर्शन के लिए जा रहे हैं नीम करोली बाबा के आश्रम? यहां जानें स्टे के सस्ते विकल्प

Getaways In India: गर्मी से मिलेगी राहत, भारत के 3 बेहतरीन हिल स्टेशन, परिवार के साथ जाएं घूमने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited