बर्फबारी देखने के लिए यहां जाओ घूमने, बिल्कुल भी नहीं मिलेगी भीड़

Himachal Pradesh Tourism: बर्फबारी देखने के लिए हिल स्टेशन जाना चाहते हो लेकिन, भीड़-भाड़ और जाम में फंसने के डर से प्लान नहीं बना पा रहे हो? घबराने की कोई बात नहीं है हम आपको हिमाचल प्रदेश के ऐसे हिल स्टेशन के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं जहां जाम में फंसने की संभावना तकरीबन ना के बराबर है।

chail

Chail Hill station: हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हो? जाम से बचते हुए भीड़भाड़ से दूर एक ऐसा प्यारा सा हिल स्टेशन है जहां जाकर आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। सर्दियों में ये जगह विंटर वंडरलैंड में बदल जाती है और शिमला-मनाली के मुकाबले यहां पर बेहद कम भीड़ होती है। हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बसे चैल हिल स्टेशन के बारे में जो घुमक्कड़ लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है।

गौर करने वाली बात ये है कि यहां पर आपके ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी और ना ही ट्रैफिक जाम की समस्या आपको परेशान करेगी। चैल हिल स्टेशन में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। जनवरी के टाइम में यहां कई फीट मोटी बर्फ की चादर पड़ी हुई है जो आपको शिमला-मनाली वाली फीलिंग दे देगी।

End Of Feed