Char Dham Yatra: आईआरसीटीसी ने केदारनाथ में की हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत, जानिए पूरी जानकारी

Char Dham Yatra 2025: परिवार के साथ अगर आप चार धाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों के लिए ये यात्रा थोड़ी कठिन होती है ऐसे में उनके लिए इसे और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने इंतजाम कर दिया है। अब आप बिना किसी परेशानी के घर के बड़े बुजुर्गों के साथ चार धाम यात्रा कर सकते हैं।

Char Dham Yatra

Char Dham Yatra

Char Dham Yatra Helicopter Services: चार धाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रही है। हर साल लाखों श्रद्धालु आध्यात्मिक ज्ञान के लिए चार धाम यात्रा करते हैं। यह यात्रा चार पवित्र स्थलों - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में होती है। श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ की यात्रा को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए, IRCTC ने इस क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की है। यहां वह सब कुछ है जो इस यात्रा की शुरुआत से पहले आपको जानना चाहिए।

समझ लें तुंगनाथ चंद्रशिला का पूरा रास्ता, सिर्फ 1 हजार में स्टे, 24 घंटे बिजली-पानी

हेलीकॉप्टर सेवा 2 मई से 31 मई 2025 तक प्रतिदिन संचालित होगी। ऐसे में श्रद्धालु बिना किसी झंझट या परेशानी के इसका लाभ उठा सकेंगे। केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर शटल सेवाएं नीचे उल्लिखित तीन स्थानों से संचालित होंगी।

फाटा: 6063 रुपये (राउंड ट्रिप)

सिरसी: 6061 रुपये (राउंड ट्रिप)

गुप्तकाशी: 8533 रुपये (राउंड ट्रिप)

हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने के लिए, आपको हेलीयात्रा पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल नंबर या ईमेल का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एक बार OTP सत्यापन हो जाने के बाद, आप लॉगिन कर सकते हैं और अपना यात्रा पंजीकरण नंबर दर्ज कर सकते हैं।

इसके बाद यात्रा की तारीख, समय स्लॉट, यात्रियों की संख्या चुन सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं। आप अपनी योजनाएं बदलने पर अपनी बुकिंग रद्द भी कर सकते हैं। रिफंड 5-7 दिनों के अंदर आपको मिल जाएगा। बता दें कि गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी। अधिकारियों के अनुसार, यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और पार्किंग तैयारिया मजबूत हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited