Chardham Yatra Budget Packages: हरिद्वार से करें चारधाम यात्रा, जानें कितना आएगा खर्चा

Chardham Yatra Budget Packages: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 3 फरवरी से होने जा रही है। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप यात्रा के लिए किसी अच्छे और सस्ते पैकेज की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। चारधाम यात्रा का विशेष महत्व है।

Chardham Yatra Budget Packages

Chardham Yatra Budget Packages

Chardham Yatra Budget Packages: श्रद्धालु तन-मन की शुद्धि के साथ-साथ जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा के संचार के लिए चार धाम यात्रा करते हैं। साल 2025 में चार धाम यात्रा 29 अप्रैल से शुरू होगी वहीं इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 3 फरवरी से होने जा रही है। चार धाम यात्रा बजट पैकेज को लेकर श्रद्धालुओं के मन में तमाम तरीके के सवाल घूम रहे होंगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आरामदायक पैकेज के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।

Char Dham Yatra 2025 Registration: चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन 2025 में कब से शुरू होगा, कहां से कैसे कर सकते हैं रजिस्‍टर, जानें जरूरी जानकारी

Chardham Yatra Packages

चारधाम यात्रा पैकेज फ्रॉम हरिद्वार नाम से आपको टूर पैकेज मिल जाएगा। 8 रात और 9 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है जिसमें हरिद्वार से यात्रा शुरू होगी। (हरिद्वार-बड़कोट-यमुनोत्री-उत्तरकाशी-गंगोत्री-गुप्तकाशी-केदारनाथ-बद्रीनाथ-जोशीमठ-रुद्रप्रयाग)

Char Dham Yatra Package Price

टूर प्राइज की बात करें तो वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार पैकेज के लिए 19000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्चा आएगा। पैकेज के अनुसार होटल आवास की व्यवस्था आपके लिए की जाएगी। नाश्ता + रात का खाना पैकेज में ही शामिल होगा। कार से आपको दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।

Char Dham Yatra Package Booking

चार धाम यात्रा के लिए अगर आप पैकेज बुक करना चाहते हैं तो info@chardhamyatra2022.com पर मेल या फिर इस नंबर पर 91 9870240354 कॉल या वॉट्सएप के जरिए ऐसा कर सकते हैं।

Char Dham Yatra Registration Process

चार धाम यात्रा के लिए अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। टूरिस्ट केयर उत्तराखंड ऐप से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। टोल-फ्री नंबर 01351364 पर कॉल करके भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited