भारतीय ट्रैवलर्स का चीन कर रहा है स्वागत, सिर्फ 3 महीनों में जारी किए इतने वीजा
china Visa For Indians: चीन ने गर्मजोशी के साथ भारतीय ट्रैवलर्स का स्वागत किया है। जनवरी से अप्रैल की शुरुआत के बीच भारतीय नागरिकों को 85,000 से ज्यादा वीजा चीन ने जारी किए हैं। ये पहल लोगों के बीच आपसी संबंधों में आई नरमी के संकेत के रूप में देखी जा रही है। इस कदम का उद्देश्य पर्यटकों के लिए व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और पारिवारिक यात्राओं को अधिक सुविधाजनक बनाना है।

china Visa For Indians
China Welcomes Indian Travellers: पड़ोसी देश चीन अपने यहां आने वाले भारतीय नागरिकों का पूरी गर्मजोशी से स्वागत कर रहा है। भारत में चीनी दूतावास के अनुसार चीन ने इस वर्ष 1 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच भारतीय नागरिकों को 85,000 से अधिक वीजा जारी किए हैं जिसे बेहतर होते संबंधों के एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखा जा सकता है। आपसी संबंधों में आई नरमी के संकेत के रूप में भी इसे देखा जा रहा है।
सांस्कृतिक, शैक्षिक, व्यावसायिक और पर्यटन आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच एक नई प्रतिबद्धता को ये पहल दर्शाती है। मालूम हो कि भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंध जटिल हैं। चीनी दूतावास ने कहा कि वीजा कई तरह के उद्देश्यों के लिए जारी किए गए थे जिसमें व्यवसाय, पर्यटन, शिक्षा, काम और पारिवारिक पुनर्मिलन शामिल है।
वीजा जारी करने में यह उछाल भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय आवाजाही के स्थिर पुनरुद्धार का संकेत भी देता है। इसके अलावा यह तनाव के बावजूद नागरिक और पेशेवर जुड़ाव के लिए बेहतर होते माहौल की ओर भी इशारा करता है।
सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक बयान में, चीनी दूतावास ने कहा, '2024 की शुरुआत से, भारत में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावासों ने दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान को सक्रिय रूप से सुविधाजनक बनाया है। 9 अप्रैल तक, भारतीय नागरिकों को 85,000 से अधिक वीज़ा जारी किए गए हैं। अधिक भारतीय मित्रों को दर्शनीय स्थलों की यात्रा, व्यवसाय, अध्ययन, काम और पारिवारिक यात्राओं के लिए चीन की यात्रा करते हुए देखना बेहद मनोरम है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

बेहद खास होगी मध्य प्रदेश यात्रा, परिवार के साथ जरूर करें इन 3 जगहों की यात्रा

Travel Tips: शिशुओं और छोटे बच्चों के साथ यात्रा कैसे करें यात्रा, काम आएगी ये जरूरी बात

IRCTC Tour Package: निकल जाएं मलेशिया के खूबसूरत सफर पर, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Spiritual Tourism: घूमने के लिए बेस्ट है अमृतसर, इस बार बनाएं इस धार्मिक जगह जाने का प्लान

भूल नहीं पाएंगे साउथ इंडिया की यात्रा, ऊटी हो गया पुराना, इस बार जाएं यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited