होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पहाड़ बुला रहे हैं, परिवार के साथ घूम आएं इन 3 हिल स्टेशन, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Family Friendly Hill Station: गर्मी के सीजन में अगर आप परिवार के साथ हिल स्टेशन्स की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको डिटेल में बताएंगे उन 3 हिल स्टेशन के बारे में जहां का प्राकृतिक दृश्य, शांति, और मजेदार गतिविधियां आपके परिवार को एक बेहतरीन छुट्टी अनुभव देंगी।

Family Friendly Hill StationFamily Friendly Hill StationFamily Friendly Hill Station

Family Friendly Hill Station

Top Hill Stations For Family Trips: परिवार के साथ इन गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इन 3 जगहों को एक्स्पलोर करना चाहिए। ये 3 हिल स्टेशन बच्चों, बड़ों और बूढ़ों सभी के लिए स्पेशल हैं जिनकी लाइफ में कम से कम आपको पूरे परिवार के साथ एकबार जरूर यात्रा करनी चाहिए। गर्मी से राहत पाने के साथ ही इन हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान आप सुकून के 2 पल बिता सकते हैं।

कूर्ग: कर्नाटका में स्थित कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं। शांत वातावरण और खूबसूरत दृश्य इस जगह को बेहद खास बनाते हैं। यहां आप परिवार के सभी सदस्यों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। बच्चों के साथ वाइल्डलाइफ सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं वहीं एडवेंचर के शौकीन लोग ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। अबी फॉल्स, नमदफा नेशनल पार्क, और रॉबर्ट क्लीफ यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला बच्चों, बड़ों और परिवार के सभी सदस्य के लिए एक शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन है। स्नो स्कीइंग, रोपवे राइड और बोटिंग यहां आप परिवार के साथ तमाम तरह की एडवेंचर एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं। ठंडे मौसम और सुंदर पहाड़ी दृश्यों के बीच शिमला परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने की बेस्ट जगह है।

End Of Feed