Singapore में हनीमून मनाने गई Dalljiet Kaur, कपल्स झटपट कर सकते हैं शानदार रोमांटिक ट्रिप की प्लानिंग
Singapore travel destinations for couples: हनीमून या कोई रोमांटिक ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कपल्स के लिए सिंगापुर, थाईलैंड, बैंकॉक, पटाया और उसके आस पास की जगहें बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं। सेलेब्स की तरह ही कपल्स भी प्लान कर सकते हैं, शानदार रोमांटिक ट्रिप देखें सिंगापुर में घूमने-फिरने की बेस्ट डेस्टिनेशंस।
Singapore Travel destinations for couples
Singapore Travel Destinations for Couples: रोमांस और रोमांच से भरे सफर पर जाने का मन है, तो कपल्स के लिए सिंगापुर (Singapore) बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकती है। सिंगापुर का नाम घूमने फिरने की उन जगहों की लिस्ट में शामिल है, जो आपको कभी निराश नहीं करेंगी। दिन रात सितारों की तरह जगमगाता ये शहर कपल्स के लिए काफी रोमांटिक हो सकता है। अगर आप भी पत्नी संग हनीमून या गर्लफ्रेंड संग कोई प्यार भरे सफर पर जाने का (Best Romantic travel Destinations) मन बना रहे हैं, तो टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की तरह ही आपके लिए भी सिंगापुर, पटाया, बैंकॉक, थाईलैंड जाना बेहतरीन हो सकता है। शानदार मौसम, वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, मजेदार नाइट लाइफ तथा घूमने-फिरने की अन्य जगहों के साथ सिंगापुर आपके सफर को बहुत ही बढ़िया बना देगा।
मार्च से जून तक के महीनो में (Honeymoon in Singapore) सिंगापुर की ट्रिप बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकती है। सिंगापुर में आपको घूमने के साथ साथ खरीददारी करने के लिए भी बहुत ही ज्यादा अच्छे ऑप्शन्स मिल सकते हैं। कपल्स सिंगापुर में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच रोमांच और रोमांस के शानदार मिश्रण का लुत्फ उठा सकते हैं। सिंगापुर में आप बहुत ही किफायती कीमतों में अच्छा (Budget Friendly Travel in Singapore) हनीमून मना सकते हैं। काम-काज और भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ दिन की छुट्टी लेकर कपल्स इन खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशंस पर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। कपल्स देखें सिंगापुर और उसके आस पास की बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशंस -
Best Travel Locations in Singapore for Couplesरोमांटिक ट्रेवल के लिए कपल्स विजिट करें सिंगापुर और उसके आस पास की ये बेहतरीन रोमांचक और बेशुमार प्यार वाली ट्रेवल डेस्टिनेशंस -
गार्डन्स बाए द बे (Garden by the bay)
Gardens by the bay
सिंगापुर के गार्डन्स बाए द बे में आपको प्रकृति का बहुत ही ज्यादा मनमोहक रूप देखने को मिलेगा। गार्डन्स बाए द बे में आपको फूलों का डोम और क्लाउड फॉरेस्ट बहुत ही प्यारा लगेगा। प्रकृति और फूल-पौधों का शौक रखते हैं, तो ये जगह आपके दिल को छू जाएगी।
चंगी बीच (Changi Beach)
28 हेक्टेयर की जगह में फैला 3.3 किलोमीटर का ये बीच पार्क, कपल्स के लिए बहुत ही प्यारी लोकेशन है। बीच पर पानी के किनारे बैठ आप अपने पार्टनर के साथ बहुत सारा क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर सकते हैं। चंगी बीच पर आप शाम का सनसेट देख कलकल करते पानी के किनारे रात का मजा ले सकते हैं। इस बीच के आस पास आपको खाने पीने की भी बहुत अच्छी जगहे मिल सकती हैं, पिकनिक और रोमांटिक डेट के लिए कपल्स चंगी बीच जरुर जाएं।
सिंगापुर फ्लायर (Singapore Flyer)
Singapore Flyer
सिंगापुर की खूबसूरती को अपनी आंखों में बसाना चाहते हैं, तो सिंगापुर फ्लायर से शहर का नजारा देखना बेस्ट हो सकता है। चिड़िया की तरह हवा में उठते हुए आप पानी से घिरे सिंगापुर का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं। कपल्स के लिए सिंगापुर फ्लायर जाने का सबसे बेहतरीन समय सुबह सूरज उगते वक्त या फिर शाम को सूरत ढलते वक्त हो सकता है। करीब 165 मीटर की ऊंचाई से सिंगापुर को देखने का अलग ही अनुभव है, सिंगापुर फ्लायर एशिया का सबसे बड़े जायंट व्हील (Giant Wheel) है। और न केवल सिंगापुर बल्कि इस जगह से इंडोनेशिया तथा मलेशिया का भी कुछ हिस्सा नजर आता है। रोमांच और रोमांस से भरे टाइम के लिए कपल्स जरूर विजिट करें।
ऑर्चड रोड (Orchard Road)
शॉपिंग और फैशन के दीवाने हैं, तो सिंगापुर की ऑर्चड रोड पर आप कम खर्च में शानदार कपड़ो की खरीददारी कर सकते हैं। मॉल से लेकर लोकल दुकानों तक आपको ऑर्चड रोड पर सब कुछ मिलेगा।
चाईनाटाउन (China Town)
Chinatown
सिंगापुर के शोर-शराबे और शानदार हाट बाजार तथा नाइट लाइफ का आनंद लेना है। तो चाईना टाउन बढ़िया जगह हो सकती है, जहां आपको चाइना, सिंगापुर, थाईलैंड की पारंपरिक वस्तुओं को करीब से देख अनुभव करने का मौका मिल सकता है। बाजारों के अलावा यहां आपको हिंदू मंदिर एंव बुद्ध टूथ रेलिक मंदिर समेत चाइना के सबसे प्राचीन मंदिरों में विजिट करने का अवसर मिल सकता है।
सिंगापुर के साथ आप थाईलेंड जाकर बैंकॉक, चियांग माई, फुकेट, अयुत्या, प्रासद हिन फिमाई, खाओ याई नेशनल पार्क, इरावन वाटरफॉल, वर्ल्ड फेमस फ्लोटिंग मार्केट, फी फी आइलैंड, पट्टाया, क्राबी आदि जैसी बहुत ही ज्यादा सुंदर ट्रेवल डेस्टिनेशंस की सैर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited