धुंध से ढकी घाटियों से लेकर घुमावदार पहाड़ी रास्तों तक, मंत्रमुग्ध कर देंगी ये 3 ट्रेन यात्रा

भारतीय परिदृश्य के जादू को देखने के लिए ट्रेन की सवारी बेहतरीन विकल्प होता है। हम आपको उन कुछ शानदार जगहों के बारे में बताएंगे जहां ट्रेन से यात्रा करके पहुंचना आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगा। लाइफ में कम से कम एक बार सबको इन जगहों पर ट्रेन से यात्रा अवश्य करनी चाहिए।

Breathtaking Hill Destinations

Breathtaking Hill Destinations Of India: जीवन काल में हर किसी को कभी ना कभी एक दो खूबसूरत यात्राएं जरूर करनी चाहिए। भारत के लुभावने पहाड़ी स्थलों की खोज आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देंगे। अगर हम आपसे कहें कि आपका सफर और भी शानदार होने वाला है क्योंकि इन जगहों पर रेलवे एक अद्वितीय परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है। धुंध से ढकी घाटियों के घुमावदार रास्तों से लेकर चाय के बागानों, घने जंगलों तक आपको सबकुछ ट्रेन यात्रा के दौरान देखने को मिल जाएगा।

Darjeeling Himalayan Railway: दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ये यात्रा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की लुभावनी पहाड़ियों से होकर गुजरती है। नैरो-गेज रेलवे न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच 78 किलोमीटर की दूरी तय करती है। सफर के दौरान यात्री चाय के बागानों, विचित्र गांवों और धुंध से ढकी घाटियों के शानदार दृश्य देख सकते हैं।

Kalka-Shimla Railway: कालका-शिमला रेलवे में सफर के दौरान 102 सुरंगों और 864 पुलों को आप पार करेंगे। हरियाणा के कालका से ब्रिटिश भारत की पूर्व ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला तक 96 किलोमीटर तक ये रेलवे लाइन फैली हुई है। बरोग टनल और सोलन जैसे प्रतिष्ठित पड़ाव यात्रा आपका दिल खुश कर देंगी।

End Of Feed