Akshardham Temple: दिल्ली में घूमने के बेस्ट ऑप्शन में से एक है अक्षरधाम मंदिर, देश ही नहीं विदेशों से भी दर्शन के लिए आते हैं बड़े-बड़े लोग

How to Reach Akshardham Temple: दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

Akshardham Temple: दिल्ली में घूमने के बेस्ट ऑप्शन में से एक है अक्षरधाम मंदिर।

How to Reach Akshardham Temple: देश की राजधाना दिल्ली (Delhi) घूमने (Travel) के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। पूरे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) घूमने के लिए दिल्ली जरूर आता है। दरअसल दिल्ली में आपको घूमने के कई ऑप्शंस (Tourist Places in Delhi) मिल जाएंगे। यहां आपको घूमने के एक से बढ़िया एक जगहें मिल जाएंगी। पूरे देश की तरह दिल्ली में भी बड़े-बड़े मंदिर (Temples in Delhi) हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग जरूर जाते हैं। दिल्ली में घूमने के लिए ऐसा ही एक मंदिर है, जिसे दूसरे देशों के भी बड़े-बड़े लोग देखने के लिए आते हैं। इस मंदिर का नाम अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) भी रविवार, 10 सितंबर को अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भारतीय संस्कृति, वास्तुकला और आध्यात्मिकता का प्रतीक एक हिंदू मंदिर है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से दुनिया के सबसे बड़े व्यापक हिंदू मंदिर के रूप में प्रतिष्ठित दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर अपनी सौंदर्यपूर्ण सुंदरता, अद्वितीय प्रदर्शनियों, विशाल परिसर और शांति के लिए जाना जाता है। अगर आप कभी दिल्ली घूमने के लिए आएं तो आपको अक्षरधाम मंदिर जरूर जाना चाहिए। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं। साथ ही मंदिर का समय, मंदिर किस-किस दिन खुला रहता है आदि के बारे में बताएंगे।

अक्षरधाम मंदिर कैसे पहुंचे (How to Reach Akshardham Temple)

ट्रेन- अक्षरधाम मंदिर के सबसे पास का रेलवे स्टेशन आनंद विहार रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन से आप मंदिर तक पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा, या टैक्सी या सरकारी या प्राइवेट बस लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। आनंद विहार रेलवे स्टेशन के अलावा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी ऑप्शन है।

End Of Feed