फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का कर रहे हैं प्लान, तो ये हैं दिल्ली के Best Picnic Spots
Delhi Best Picnic Spots: दिल्ली में पिकनिक स्पॉट के लिए काफी सारी जगहें हैं। दिल्ली के लोगों के अलावा देश के बाकी हिस्सों और विदेशों से भी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। दिल्ली आने पर वह इन पिकनिक स्पॉट पर जाना पसंद करते हैं।
Picnic Spots in Delhi: ये हैं दिल्ली के बेस्ट पिकनिक स्पॉट।
Delhi Best Picnic Spots: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर दिन बाहर से हजारों लोग घूमने (Travel) आते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) घूमने के लिए सबसे पहले दिल्ली ही आते हैं। दिल्ली में रहने वाले लोग वीकेंड (Weekend) के अलावा भी हफ्ते के बाकी दिनों में दिल्ली में घूमते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, या फिर दिल्ली घूमने के लिए आए हैं और दिल्ली में पिकनिक स्पॉट (Picnic Spots) की जगहें सर्च कर रहे हैं, तो ये एक खबर आपके पूरे काम की है। यूं तो दिल्ली में पिकनिक स्पॉट की कई सारी जगहें हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली की बेस्ट पिकनिक स्पॉट (Delhi Best Picnic Spots) की जगहों के बारे में बताएंगे।
दिल्ली के बेस्ट पिकनिक स्पॉट (Delhi Best Picnic Spots)
इंडिया गेट (India Gate)
दिल्ली में पिकनिक स्पॉट का सबसे बढ़िया ऑप्शन इंडिया गेट है। सालों से हर दिन लोग इंडिया गेट घूमने के साथ ही पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। गर्मी का मौसम हो, या फिर बरसात... या फिर ठंड का, लोग इस जगह पर घूमने के लिए जरूर आते ही हैं। दिल्ली के लोग तो इंडिया गेट पर पिकनिक मनाने के लिए आते ही हैं। बच्चे इंडिया गेट आकर खूब मौज मस्ती करते हैं। यहां आकर आपको एक अलग से फील देखने को मिलेगा। और एक बात ये भी है कि इंडिया गेट में आपको किसी भी दिन भीड़ कम देखने को नहीं मिलेगी। इंडिया गेट आप आसानी से किसी भी माध्यम से पहुंच सकते हैं।
हौज खास (Hauz Khas)
दिल्ली में पिकनिक स्पॉट के लिए आप हौज खास जा सकते हैं। हौज खास में खाने के अलावा कई अनोखे और लीक से हटकर जगहों के साथ-साथ खरीदारी के लिए भी बढ़िया ऑप्शन है। इसके अलावा हौज खास में पार्क भी है, जहां आप आराम से पिकनिक मना सकते हैं। हौज खास में खासतौर से युवा वर्ग की संख्या ज्यादा रहती है। हफ्ते के किसी भी दिन आप हौज खास में पिकनिक के लिए जा सकते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार को यहां बाकी दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ मिलेगी।
लोधी गार्डन (Lodhi Gardens)
पिकनिक मनाने के लिए दिल्लीवालों के बीच लोधी गार्डन पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। हर दिन यहां काफी संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। शनिवार और रविवार को यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप भी दिल्ली में अपनी फैमिली या परिवार के साथ पिकनिक प्लॉन कर रहे हैं तो आप लोधी गार्डन जा सकते हैं। लोधी रोड पर खान मार्केट और सफदरजंग मकबरे के बीच स्थित लोधी गार्डन आपको अपने परिवार के साथ दिल्ली से बाहर यात्रा करने की परेशानी से भी बचाता है।
अग्रसेन की बावली (Agrasen Ki Baoli)
दिल्ली में परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए अग्रसेन की बावली जा सकते हैं। अग्रसेन की बावली कनॉट प्लेस के पास है। ये 60 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा दिल्ली के सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट में से एक है और बड़ी संख्या में लोग इस जगह पर अपने या अपने प्रियजनों के साथ शांति के साथ समय गुजारने के लिए आते हैं। गर्मियों में दिल्ली घूमने के साथ पिकनिक स्पॉट के लिए ये सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Overtourism: खूबसूरत से खूबसूरत जगह पर पड़ रहा है असर, पर्यटकों की भीड़ से जूझ रही हैं ये 3 जगहें
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है पुष्कर, पवित्र झील में स्नान करने के साथ कर आओ खरीदारी
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited