होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्लीवालों को यहां मिलेगा 1 दिन का सुकून, एकदम सस्ते में निपट जाएगी इन जगहों की सैर

Budget friendly places near Delhi: व्यस्त दिनचर्या के कारण दिल्ली में रहने वाले लोग अक्सर थक जाते हैं। ऐसे में 1 दिन का ब्रेक उनके लिए रामबाण से कम नहीं है। दिल्ली के पास ही कई ऐसी शानदार जगहें हैं जहां आप एक दिन में घूम सकते हैं और एक शानदार दिन बिता सकते हैं।

Delhi nearby places to visitDelhi nearby places to visitDelhi nearby places to visit

Delhi nearby places to visit

Budget friendly places to visit near Delhi: दिल्ली के शोर-शराबे और भागदौड़ भरी जिंदगी से अक्सर लोग थक जाते हैं। व्यस्त दिनचर्या से टाइम निकालकर लंबा ट्रैवल कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे शानदार विकल्प जहां आप एक दिन में घुमकर छुट्टी का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं उन बेहतरीन जगहों के बारे में-

मथुरा-वृंदावन (खर्चा: ₹1500-₹2500): दिल्ली के शोर-शराबे से दूर अगर आप आध्यात्मिक शांति का अनुभव करना चाहते हैं तो फिर मथुरा-वृंदावन की यात्रा एक शानदार विकल्प हो सकती है। मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के अलावा द्वारका देहरी पर जाकर आप शांति से पूजा कर सकते हैं। वहीं वृंदावन में राधा-कृष्ण मंदिर, नंदगांव-बरसाना और यमुनाजी की आरती का अनुभव आपको आध्यात्मिक शांति का अहसास कराएगा। दिल्ली से मथुरा की दूरी महज 180 किलोमीटर ही है।

vrindavanvrindavanvrindavan

vrindavan

आगरा (खर्चा: ₹1500-₹2500): भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक आगरा दिल्ली से महज 230 किलोमीटर दूर स्थित है। दिल्ली से कार या बस के जरिए महज 3-4 घंटे में आगरा पहुंचा जा सकता है। दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल के अलावा आगरा किला, फतेहपुर सीकरी आगरा में प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज