होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Spring In Delhi: वसंत के जादू को करीब से करें अनुभव, दिल्ली में बसी है बेहद खूबसूरत जगह

Spring in Delhi: दिल्ली में वसंत के जादू का अनुभव करने के लिए यहां कुछ बेहतरीन जगहें दी गई हैं। जहां आप परिवार के साथ या फिर अकेले जाने का प्लान कर सकते हैं। वसंत का मौसम हमेशा से ही पर्यटकों के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आता है। इस दौरान ना तो ज्यादा गर्मी पड़ती है और ना ही सर्दी ऐसे में पर्यटक दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Spring In DelhiSpring In DelhiSpring In Delhi

Spring In Delhi

Amrit Udyan, Rashtrapati Bhavan: वसंत ऋतु घूमने-फिरने वालों के लिए सबसे बेहतर मौसम होता है। सर्दियों की ठंड और गर्मियों की चिलचिलाती गर्मी के बीच वसंत का मौसम राहत प्रदान करता है। दिल्ली के आसपास अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां वसंत का भरपूर मजा उठा सकें तो ऐसा संभव है। हम जिस जगह के बारे में डिटेल में आपको बताने जा रहे हैं वहां आप परिवार के साथ या फिर अकेले जा सकते हैं।

वसंत के मौसम में शहर खिलते फूलों, हरी-भरी हरियाली और सुहावने मौसम के साथ ही और भी ज्यादा रंग-बिरंगा हो जाता है। बगीचों, पार्कों और विरासत स्थलों को देखने के लिए ये एकदम सही समय है क्योंकि ये वो मौसम है जब आप प्रकृति और इतिहास की खूबसूरती को एक साथ देख सकते हैं। इस कड़ी में इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करें।

हम बात कर रहे हैं अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन की जहां आप जाने का मन बना सकते हैं। हर साल निश्चित समय के लिए ही अमृत उद्यान जनता के लिए खुलता है। इस साल, यह उद्यान 30 मार्च तक जनता के लिए खुला रहेगा ऐसे में आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं। शानदार फूलों की सजावट के लिए ये स्थान पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है।

End Of Feed