दिल्ली-यूपी में शानदार हुआ मौसम, आज लें परिवार संग आउटिंंग का मजा- ये रही आपकी नजदीकी जगहों की लिस्ट

Tourist Places in Delhi and Uttar Pradesh: आज के दिन की सबसे अच्छी बात ये भी है सुबह से ही मौसम शानदार बना हुआ है। आसार है कि आज दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो सकती है और लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

Tourist Places in Delhi and Uttar Pradesh: संड के दिन ये हैं घूमने की बढ़िया जगहें।

Tourist Places in Delhi and Uttar Pradesh: देश में आज ज्यादातर लोग घूमने (Travel) के काफी शौकीन हैं। खासतौर से संडे (Sunday) के दिन काफी संख्या में कहीं न कहीं घूमने जाते ही हैं। कई लोग जहां संडे के दिन अपने परिवार (Family) और दोस्तों (Friends) के साथ कहीं घूमने का प्लान करते हैं तो कुछ शहर से दूर किसी दूसरे शहर या फिर किसी दूसरे राज्य में घूमने का प्लान बनाते हैं। आज यानी 23 अप्रैल का दिन हफ्ते की छुट्टी का दिन है। हफ्ते की छुट्टी (Holiday) का मतलब है कि कहीं घूमने का दिन।

आज के दिन की सबसे अच्छी बात ये भी है सुबह से ही मौसम (Weather) शानदार बना हुआ है। आसार है कि आज दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश (Rain) हो सकती है और लोगों को भीषण गर्मी (Scorching Heat) से काफी राहत मिलेगी। अगर आप भी आज कहीं अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले आप नहाकर रेडी हो जाइए। इस मौसम में आप अच्छे से आज अपने परिवार के साथ आउटिंग (Outing with Family) का मजा ले सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपको दिल्ली-यूपी की कुछ नजदीकी जगहों (Tourist Places in Delhi and Uttar Pradesh) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आज अपने परिवार के साथ अच्छे से आउटिंग कर सकते हैं।

अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple)

भगवान स्वामीनारायण को समर्पित अक्षरधाम मंदिर भारत की प्राचीन संस्कृति को प्रदर्शित करता है। मंदिर परिसर में एक सीढ़ीदार शैली वाला आंगन और 60 एकड़ के हरे-भरे लॉन हैं, जिनमें देशभक्तों और योद्धाओं सहित भारतीय नायकों की कांस्य प्रतिमाएं हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े व्यापक हिंदू मंदिर के रूप में रजिस्टर्ड मंदिर जटिल नक्काशीदार बलुआ पत्थर और संगमरमर से निर्मित एक वास्तुशिल्प चमत्कार है। इसके अलावा मंदिर स्वामीनारायण के जीवन की शिक्षाओं पर प्रदर्शनियों का आयोजन करता है और हर दिन सूर्यास्त के बाद एक संगीतमय फव्वारा और लाइट शो भी आयोजित करता है।

End Of Feed