विदेश घूमने के सिरदर्द को छोड़ें, 3 कारण आखिर क्यों भारत के भीतर ही करनी चाहिए इस सर्दी में यात्रा

Domestic Travel: क्यों ना सर्दियों की इस छुट्टियों के मौसम में विदेश घुमने की यात्रा का सिरदर्द लेने से अच्छा भारत में ही घूम लें। इन सर्दियों में भारत के भीतर ही यात्रा करें, दिलचस्प स्थानों और अनुभवों की खोज करें? यहां बताया गया है कि भारतीय यात्रियों को इस सर्दी में अपने देश में ही क्यों घूमना चाहिए।

Travel Within India

Travel Within India: विदेश में घूमने कहां जाएं? इस सर्दी इस सवाल को छोड़ें और भारत में मौजूद खूबसूरत जगहों की यात्रा का प्लान कर लें। हिमालय में बर्फीले पहाड़ों के रोमांच से लेकर गोवा में गर्म समुद्र तट की सैर तक, भारत में हर यात्री के घूमने के लिए वो सबकुछ है जिसकी तलाश वो विदेशी दौरे पर करता है। यादगार सर्दियों की छुट्टियों का आनंद लेते हुए कम बजट में आप इन जगहों की यात्रा कर सकते हैं जो सोने पर सुहागा से कम नहीं है।

भारत में ही देख लो बर्फबारी: उत्तराखंड में औली से लेकर कश्मीर में गुलमर्ग के लुभावने बर्फीले परिदृश्य तक भारत में सर्दियों में बर्फबारी देखने के लिए उपयुक्त गंतव्य हैं। आप देश छोड़े बिना सुरम्य पहाड़ी दृश्यों का आनंद भारत में ही ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश और लद्दाख जैसे क्षेत्र सर्दियों की छुट्टियों के लिए किसी वंडरलैंड से कम नहीं होते हैं।

कम बजट में करो यात्रा: अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं की तुलना में भारत के भीतर यात्रा करना बजट के अनुकूल होता है। भारत में यात्रा करने पर फ्लाइट की टिकट, सड़क यात्रा और रहने के लिए आवास किफायती दाम में मिल जाते हैं। यात्री अपने बजट के अनुरूप कई विकल्प चुन सकते हैं।

End Of Feed