Bamboo Train से करें यात्रा, रोमांच से भरा होगा सफर, इस देश को करीब से जानने का मौका
Bamboo Train: कंबोडिया की बैम्बू ट्रेन के रोमांच का अनुभव लाइफ में कम से कम आपको एक बार जरूर करना चाहिए। छोटी मोटर द्वारा संचालित बांस की ट्रेन और प्लेटफार्म यात्रा को मंत्रमुग्ध कर देंगे। बट्टामबांग के ग्रामीण इलाकों की पुरानी पटरियों पर 50 किमी/घंटा की गति से दौड़ती इस ट्रेन की अनोखी यात्रा पर सवारी करने का प्लान जरूर करें।

Cambodia Bamboo Train
Cambodia Bamboo Train: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटक अनोखी, सुंदर सवारी का आनंद लेने के हमेशा ही इच्छुक रहते हैं। ऐसे में ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन में सफर किया है जो बांस से बनी हो, जिसका कोई तय समय ना हो और जो एक छोटी सी मोटर से चलती हो? अगर नहीं तो फिर जान लें कि ऐसा करना संभव है। हम बात कर रहे हैं कंबोडिया में चलने वाली बैम्बू ट्रेन की जिसे नॉरी के नाम से भी जाना जाता है।
IRCTC: अरुणाचल प्रदेश घूमने का सुनहरा मौका, 8 दिन का है टूर पैकेज, सिर्फ इतना होगा खर्चा
यह सवारी इतनी अनोखी है कि एक ही समय में यह रोमांच से भरी हुई और संदिग्ध दोनों ही लगेगी। यह ट्रेन गांवों से होकर गुजरती है, जिसमें यात्री अनूठे और मंत्रमुग्ध कर देने वाले अनुभव प्राप्त करते हैं। ऐसे में आधुनिकीकरण के चरण के समाप्त होने से पहले आपको इसकी सवारी हर हाल में करनी चाहिए।
बांस की ट्रेन बांस के तख्तों, लकड़ी और कुछ अन्य सामग्रियों से बनाई जाती है। इसे एक छोटी मोटरसाइकिल या ट्रैक्टर इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। यह यात्रा एक DIY रोलरकोस्टर की तरह होती है। कंबोडिया के बट्टामबांग में पुरानी रेलवे पटरियों पर चलने वाली ये ट्रेन मूल रूप से ग्रामीणों द्वारा सामान और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए बनी है।
मौजूदा समय में यह विचित्र सवारी अब एक अनोखा पर्यटक आकर्षण बन गई है। ऐसे में अगर आप कभी कंबोडिया की यात्रा करें तो इतिहास और ग्रामीण इलाकों के आकर्षण के बीच बांस से चलने ट्रेन से यात्रा करना बिल्कुल भी मत भूलें। कंबोडिया की पारंपरिक जीवनशैली और ग्रामीण परिवेश को इस यात्रा के बाद आपको करीब से जानने का मौका मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Summer Treks in Uttarakhand: रगों में है जोश तो चढ़ जाएं देवभूमि उत्तराखंड के ये पहाड़, एडवेंचर लवर्स के लिए जन्नत हैं ये जगहें

IRCTC Vaishno Devi Train Tour Package: नवरात्रों में कर आएं माता वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन, कम बजट में हो जाएंगी शानदार यात्रा

IRCTC Gujarat Tour Package: कन्फर्म टिकट के साथ घूम आएं गुजरात की गलियां, कोलकाता वाले बुक करें ये शानदार पैकेज

Itra & Sugandhi Mela 2025: दिल्ली में लगने जा रहा है मार्च के महीने में इत्र और सुगंधि मेला, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहां

IRCTC Tour Package: साउथ की सुंदरता देख खिल उठेगा मन, बस गर्मी की छुट्टियों में बैंगलोर से घूम आएं ये हिल स्टेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited