Within 100 kms Mumbai: यकीन करना होगा मुश्किल, मायानगरी के बेहद पास है ये प्राचीन गुफाएं

Within 100 kms Mumbai: अगर आप मुंबई में रहकर वीकेंड पर ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जहां आपको सुकून और शांति का अनुभव हो तो आज हम आपको मुंबई से 100 किलोमीटर की दूरी के अंतर्गत घूमने वाली दो ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपना वीकेंड गुजार सकते हैं।

Within 100 kms Mumbai

Tourist Places Near Mumbai Within 100 km: मुंबई सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि एक ऐसी भावना जो हर सपने देखने वाले को अपनी ओर खीचती है। ये हजारों लोग अपने सपनों को जीने और पूरा करने आते हैं। जनसंख्या के मामले में भी मुंबई सबसे आगे है और ये भारत के सबसे व्यस्त शहरों में से एक है। मुंबई की जिंदगी वैसे तो सरल और सुगम है लेकिन ऑफिस जाने-आने वालों के लिए ये काफी अधिक तनाव से भर जाता है।

ऐसे में हर व्‍यक्‍त‍ि वीकेंड पर अपने परिवार के साथ किसी ऐसी जगह जाना चाहता है जहां वो अपने तनाव और चिंताओं से कुछ पल के लिए मुक्त हो। मुंबई से 100 किलोमीटर की दूरी के अंदर ही दो ऐसी प्राचीन गुफाएं मौजूद हैं जो इन छुट्टियों में आपके लिए बेहतरीन जगहें हो सकती है। ये दोनों जगहें आप बाई रोड जा आकर एक्स्प्लोर कर सकते हैं, जहां का अनुभव आपके लिए बिलकुल नया साबित होगा।

कान्हेरी केव्स: ये टूरिस्ट प्लेस मुंबई शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बसे में बोरीवली के उत्तर में स्थित है। ये संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के परिसर में ही स्थित है और बोरीवली स्टेशन से 7 कि.मी. दूर हैं। ये गुफाएं बौद्ध कला को बखूबी दर्शाती हैं। कान्हेरी शब्द कृष्णगिरी यानी(काला पर्वत) से निकला है। कन्हेरी की गुफाएं बौद्ध धर्म और संस्कृति में बहुत अहम मानी जाती हैं। इन गुफाओं में बौद्ध धर्म से जुड़े कई अवशेष हैं, जैसे कि मूर्तियां, पेंटिंग, शिलालेख, और रॉक-कट वास्तुकला। भरपूर हरियाली के बीच बसी कन्हेरी की गुफाएं पिकनिक के लिए बेहतरीन जगह मानी जाती है।

End Of Feed