7 से 10 हजार में हिमाचल की इन जगहों को करें एक्सप्लोर,लॉन्ग वीकेंड का मजा उठाने के लिए आज ही पार्टनर संग करें प्लान

15 अगस्त से लॉन्ग वीकेंड की शुरुआत हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग आस पास की जगहों को एक्सप्लोर करने की तैयारी में होंगे। ऐसे में आज हम आपको हिमाचल की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप 10 हजार तक के बजट में एक्सप्लोर कर सकते हैं। और पढ़ें

places of Himachal pradesh
places of Himachal pradesh

दिल्ली-एनसीआर और इसके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां अक्सर लोग लॉन्ग और शॉर्ट वीकेंड एन्जॉय करने के लिए आते हैं। एडवेंचर के साथ साथ यहां सुकून का एहसास होता है। सोलो ट्रैवलर्स के लिए ये जगह बेस्ट मानी जाती है। यहां हर महीने लाखों सोलो ट्रैवलर्स आते हैं। ऐसे में 15 अगस्त से लॉन्ग वीकेंड की शुरुआत हो रही है और दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अपना डेस्टिनेशन प्लान कर चुके हैं। अगर आपने अब तक कोई टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में नहीं सोचा है और आपका बजट कम है तो हिमाचल प्रदेश आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। आज हम आपको हिमाचल की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप 7 से 10 हजार में जमकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

स्पीति घाटी

स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत जगहों में से एक है। इस ऊंची घाटी को आप 10 हजार के बजट में आराम से एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ताबो गांव, मठ, धनखड़ झील, कॉमिक, लंगज़ा, हिक्किम, किब्बर, चिचम और मड गांव स्पीति घाटी के देखने लायक आकर्षण हैं।

किन्नौर

एडवेंचर लवर्स के लिए किन्नौर बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां आप नाको गांव, रकचम, सांगला घाटी, चितकुल, कल्पा और रिकॉन्ग पियो किन्नौर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

चंबा

चंबा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां चंबा शहर, कलाटोप वन्यजीव अभयारण्य, खज्जियार, डलहौजी और रंग महल चंबा जिले के कुछ प्रसिद्ध आकर्षण केद्र हैं।

शिमला

लॉन्ग वीकेंड पर आप अपने पार्टनक के साथ शिमला ट्रिप का भी प्लान कर सकते हैं। शिमला माल रोड, द रिज, जाखू मंदिर, कुफरी, नालदेहरा, शोघी और मशोबरा शिमला यहां के मुख्य आकर्षण हैं।

मनाली

मनाली कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां हर साल लाखों कपल्स हनीमून मनाने आते हैं। ओल्ड मनाली, माल रोड, हडिम्बा मंदिर, रोहतांग दर्रा, वशिष्ठ हॉट वाटर स्प्रिंग्स, जोगिनी फॉल्स, नग्गर विलेज और मनाली सैंक्चुअरी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed