हिमाचल प्रदेश में Jibhi आपका अगला ट्रैवल डेस्टिनेशन क्यों होना चाहिए?
हिमाचल प्रदेश में Jibhi हरे-भरे जंगलों से घिरा एक अनोखा टूरिस्ट स्पॉट है। प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ये एक आदर्श स्थान है। आकर्षक कॉटेज, आश्चर्यजनक झरने और असंख्य ट्रैकिंग ट्रेल्स से भरपूर ये जगह पर्यटकों के लिए जन्नत से कम नहीं है। यहां 2 पल आप शांति में विश्राम कर सकते हैं।
Jibhi
Exploring Jibhi: हिमाचल प्रदेश राज्य के बनिहार घाटी में स्थित शांत और सुरम्य हिल स्टेशन जिभी (Jibhi) एक ऐसा नाम है जिसके बारे में कम ही सुना जाता है। भीड़ से दूर सुंदर घाटियों के बीच स्थित ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है। ये छोटा सा हिल स्टेशन शहर की भागम-भाग से दूरी के साथ ही हिमालय की तलहटी की प्राकृतिक सुंदरता की प्रामाणिकता को पेश करता है। चाहे आप प्रकृति प्रेमी हों या एडवेंचर लवर जिभी उन सभी लोगों के लिए एक आदर्श स्थान है जो रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ वक्त दूर प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं।
जिभी की यात्रा अपने आप में एक सुनहरे अनुभव से कम नहीं है। जिभी तक पहुंचने के रास्ते पर हरे-भरे जंगल, ऊंची चोटियां और बहती नदियों का नजारा देखना आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगा। इसकी आकर्षक लकड़ी की कुटियाएं जो किसी परी कथा की किताब के दृश्य की तरह दिखती हैं आपको दीवाना बना देंगी। यहां की हवा बहुत शुद्ध है जहां 2 पल आप शांति में विश्राम कर सकते हैं।
तयाना माता का मंदिर, जिभी गांव, जिभी जलप्रपात, नदी और बर्फीली चोटियां यहां का प्रमुख आकर्षण है। सर्दियों में यहां का नजारा बहुत ज्यादा आकर्षक होता है। भीड़-भाड़ से दूर ये एक शांत और सुकूनपूर्ण हिल स्टेशन है। यहां की सुंदरता और प्राकृतिक वातावरण आपको आत्मिक शांति का अहसास करा देगी।
खूबसूरत होने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति का अनुभव लेने के इच्छुक लोगों के लिए भी ये एक आदर्श स्थान है। यह स्थान पारंपरिक हिमाचली जीवन का स्वाद प्रदान करता है, जहां गर्मजोशी से स्थानीय लोग आपका स्वागत करते हैं। सिद्दू जैसे प्रामाणिक हिमाचली व्यंजन यहां काफी फेमस हैं।
बस्सी और पलमपुर इसके निकटतम रेलवे स्टेशन हैं। धर्मशाला या कांगड़ा एयरपोर्ट इसके निकटतम एयरपोर्ट है। रेलवे स्टेशन या फिर एयरपोर्ट पहुंचकर आप टैक्सी या फिर बस के माध्यम से जिभी पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited