Mount Abu: फ्रेंड्स, फैमिली या पार्टनर के साथ कर रहें वैकेशन प्लान, जरूर ट्राई करें माउंट आबू की ये बेहतरीन जगहें

Mount Abu Tourism In Hindi: अगर आप शहरों की भीड़भाड़ और व्यस्त जीवन से बोर हो गए है और थोड़ी शांति चाहते हैं तो आप माउंट आबू हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके साथ ही फ्रेंड्स, फैमिली और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां देखिए माउंट आबू की कुछ बेस्ट जगहें इन हिंदी।

Mount Abu: Best Places To Visit In Mount Abu

Mount Abu Tourism In Hindi: माउंट आबू राजस्थान में स्थित एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अपने शांत वातावरण और हरे-भरे माहोल की वजह से मशहूर है। इससकी शांत जलवायु और अद्भुत दृश्य पर्यटकों को बार बार जाने परजबुर करते हैं। यहां पवित्र मंदिरों से लेकर हनीमून प्वाइंट तक कई ऐसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल हैं, जो आकर्षण का केंद्र हैं। अगर आप ऑफिस वर्क से बोर हो गए हैं और थोड़ी शांति चाहते हैं तो आप माउंट आबू की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। या फिर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो भी ये जगह आपके लिए है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय है- मानसून और सर्दियों के दौरान। इसका मतलब आप जुलाई से फरवरी के बीच कभी भी माउंट आबू की सैर कर सकते हैं।

Mount Abu Famous Guru Shikhar In Hindi:

अगर आप शहरों की भीड़भाड़ और व्यस्त जीवन से बोर हो गए है और थोड़ी शांति चाहते हैं, तो गुरु शिखर से अच्छा और कोई प्लेस नहीं। असल में गुरु शिखर अरावली रेंज की सबसे ऊँची चोटी है, जो माउंट आबू से 15 किलोमीटर दूर स्थित है। सबसे ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहाँ से अरावली रेंज और माउंट आबू के हिल स्टेशन का दृश्य बेहद आकर्षक लगता है। इस जगह पर आबू वेधशाला और गुरु दत्तात्रेय की गुफा मंदिर भी है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। इसकी ऑब्जर्वेटरी में 1.2 मीटर का इंफ्रारेड टेलीस्कोप है।

End Of Feed