Tourist Destination Almora: अल्मोड़ा ही नहीं, उसके आसपास भी है घूमने की ये हैं 6 बढ़िया और सुंदर जगह; ट्रैवल प्लान में जरूर करें शामिल

Uttarakhand Famous Tourist Destination Almora: अल्मोड़ा उत्तराखंड के 13 जिलों में से एक है। हिमालय की ऊंची चोटियों में बसे अल्मोड़ा में सालभर मौसम सुहावना रहता है। अल्मोड़ा शहर को उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के सांस्कृतिक दिल के रूप में जाना जाता है।

Tourist Destination Almora: अल्मोड़ा के आसपास घूमने की हैं कई बढ़िया जगह।

Uttarakhand Famous Tourist Destination Almora: देश में मई-जून के महीने में लोग सबसे ज्यादा घूमते (Travel) हैं। घूमने को लेकर लोगों की पहली पसंद ज्यादातर पहाड़ (Mountains) ही होती है। दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत के कई राज्य के लोग छुट्टियां बिताने के लिए ज्यादातर लोग उत्तराखंड (Uttarakhand) घूमने के लिए आते हैं। यूं तो उत्तराखंड में घूमने की कई सारी जगहें हैं, लेकिन अल्मोड़ा (Almora) घूमने के लिए बेहद अलग है।

अल्मोड़ा (Tourist Destination Almora) उत्तराखंड के 13 जिलों में से एक है। हिमालय की ऊंची चोटियों में बसे अल्मोड़ा (Almora) में सालभर मौसम सुहावना रहता है। अल्मोड़ा शहर को उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के सांस्कृतिक दिल के रूप में जाना जाता है। अल्मोड़ा के आसपास घूमने की कई सारी जगह हैं, अगर आप अल्मोड़ा आते हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए। इसी को लेकर आज हम आपको अल्मोड़ा के आसपास घूमने की कुछ बेहद शानदार और सुंदर जगह के बारे में बताएंगे।

अल्मोड़ा के आसपास घूमने की ये हैं 6 बेस्ट जगहें:-

जागेश्वर (Jageshwar)

अल्मोड़ा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जागेश्वर मंदिर अल्मोड़ा के आसपास घूमने की बेहद खास जगह है। 7वीं शताब्दी का जागेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर जटा गंगा नदी के किनारे स्थित है और देवदार और ओक के पेड़ों के घने जंगलों और प्रसिद्ध रोडोडेंड्रोन फूलों से घिरा हुआ है। यहां आने पर आपको काफी शांति मिलेगी।

End Of Feed