वीकेंड पर नैनीताल और कैंची धाम घूमने का है प्लान? इस संकट से जूझ रहा है ये पर्यटन स्थल

parking crisis: अगर आप छुट्टियां मनाने उत्तराखंड में लोकप्रिय पर्यटन स्थल नैनीताल और कैंची धाम जा रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं। दरअसल, नैनीताल और कैंची धाम पार्किंग की गंभीर कमी से जूझ रहा है। पीक सीजन के दौरान, मौजूदा पार्किंग बुनियादी ढांचे में ये कमी साफ देखी जा सकती है जिससे यातायात में बाधाएं और असुविधाएं होती हैं।

Nainital and Kainchi Dham

Nainital and Kainchi Dham parking crisis: उत्तराखंड के दो सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल और कैंची धाम टूरिस्ट के फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं। ये दोनों पर्यटन स्थल अब तक के सबसे खराब पार्किंग संकट से जूझ रहे हैं। पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में गंभीर पार्किंग संकट का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या इसके पीछे का एक बड़ा कारण है। पार्किंग की जगहें प्रीमियम स्तर पर हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है और स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को असुविधा होती है।

मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल ये स्थान वाहनों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। सीमित स्थान उपलब्ध होने के कारण, पार्किंग स्थल और होटल केवल लगभग 4000 वाहनों को ही संभाल सकता है। पीक सीजन के दौरान यहां हालात और खराब हो जाते हैं।

बड़े ट्रैफिक जाम, छुट्टियों और वीकेंड के दौरान पर्यटकों की संख्या में वृद्धि ने, नैनीताल के मौजूदा बुनियादी ढांचे को प्रभावित किया है। इस संकट से बचने के लिए जिला प्रशासन वैकल्पिक समाधान तलाश रहा है। अतिरिक्त पार्किंग सुविधाओं के निर्माण के लिए रानीबाग और काठगोदाम के आसपास की जगह को देखा जा रहा है।

End Of Feed