Travel Tips for Families: परिवार संग टेंशन फ्री ट्रेवल के लिए फॉलो करें ये खास ट्रेवल टिप्स
Travel Tips for Families: परिवार और बच्चों के साथ ट्रेवल करना जितना मजेदार होता है, उतना ही मुश्किल और चुनौतियों से भरा भी हो सकता है। इसलिए ट्रेवल करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, फैमिली के साथ टेंशन फ्री ट्रिप एन्जॉय करने के लिए फॉलो करें ये ट्रेवल टिप्स और ट्रिक्स।
Tips and tricks for family trip
Travel Tips for Families: परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खास ट्रेवल टिप्स जरूर फॉलो करें (Travel tips and tricks for families) ताकि आपका सफर और भी ज्यादा यादगार बन जाए। पूरी फैमिली और बच्चों के साथ वाली ट्रेवलिंग बहुत ही खास होती है। इन ट्रिप्स पर आप परिवार संग अपने कामकाज का सारा टेंशन छोड़, कुछ दिन सुकून से बिता सकते हैं। फैमिली के साथ ट्रेवलिंग कर क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो प्रॉपर प्लानिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। और इन खास ट्रिप्स की सही तरीके से प्लानिंग न करने पर आपका मजे वाला ट्रेवल जल्द ही सज़ा बन सकता है।
family trip
परिवार के साथ वाला सफर, सोलो या कपल ट्रेवल से बहुत अलग होता है। इन ट्रिप्स पर बच्चों की जरूरतें, उनका और अपना आराम, बजट में अच्छी रहने और खाने की व्यवस्था समेत बहुत सी और चीज़ो पर खास ध्यान देना अनिवार्य होता है। परिवार के साथ बहुत आसान और बिना टेंशन वाला ट्रेवल करने के लिए ये ट्रेवल टिप्स आपके बहुत काम की हो सकती है। इसलिए फैमिली टिप्स पर जरूर ट्राई करें ये टिप्स और ट्रिक्स –
Must Follow Travel Tips for Families
आराम से करें प्लान (Planning for Family trip)
बच्चों के साथ आज प्लान किया कल निकल गए वाली ट्रिप्स बहुत मुश्किल हो सकती है। इन ट्रिप्स के लिए अच्छी और आराम से ठंडे दिमाग से की हुई प्लानिंग ही बेस्ट होती है। इसलिए परिवार के साथ अगर कहीं ट्रेवल करना है, तो कोशिश करें कि कुछ दिन पहले से ही आपकी टिकट और रहने का इंतजाम दुरुस्त हो जाए। साथ ही सफर वाले दिन भी बिना भाग-दौड़ के ट्रेवल करने के लिए समय से पहले ही तैयार होकर एयरपोर्ट या स्टेशन पहुंचना बेहतर हो सकता है।
ज्यादा सामान न रखें (Packing for Family trips)
packing for family trip
परिवार के साथ ट्रेवल करना मतलब ज्यादा सामान के साथ ट्रेवल करना। वहीं लोग अक्सर ये भूल जाते हैं कि, ट्रिप पर मजा करने जा रहे हैं सामान उठाने नहीं। आमतौर पर बच्चों के साथ ट्रेवल करते वक्त लोग सोचते हैं कि, बच्चे की जरूरत का हर सामान पैक कर लिया जाए। लेकिन कब सारा सामान पैक करने में चक्कर में ओवरपैकिंग हो जाती है, पता ही नहीं चलता है। इसलिए ध्यान रखें कि ट्रेवल करते वक्त आप जितना कम हो सके, उतना कम सामान पैक करें नहीं तो सफर वाले दिन बहुत टेंशन हो सकती है।
बच्चों को प्लान में शामिल करें (Things to do with kids on trip)
अगर आप परिवार के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, तो हर किसी की प्लान से सहमति होना जरूरी है। इसलिए बच्चों को अपने प्लान्स में जरूर शामिल करें और उनसे उनकी राय और पसंद-नापसंद भी जरूर पूछे। ताकि वो भी ट्रिप को आप ही की तरह एन्जॉय कर सके।
खाना न भूले (Food to carry while travelling)
परिवार और बच्चों के साथ ट्रेवल करते वक्त खाना की सही व्यवस्था बहुत जरूरी है। नहीं तो भूखे बच्चे कब आपकी ट्रिप का मजा किरकिरा कर देंगे पता ही नहीं चलेगा। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि, आप ट्रेवल करते वक्त अपने साथ छप्पन भोग रख लें। लेकिन कोशिश करें आप सबकी पसंद के बहुत सारे हल्के-फुल्के स्नैक्स जरूर अपने साथ पैक कर रहे हो।
Food for trips
दवा रखे (Must have medicine while travelling)
अगर परिवार में किसी को भी किसी तरह की बीमारी या मेडिकल दिक्कत है, तो उनकी दवा पैक करना बिल्कुल न भूले। कई बार हर जगह पर आपकी जरूरत की दवा मिल ही जाए, ये जरूरी नहीं है। इसलिए डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा के साथ सिरदर्द, पेट दर्द, सर्दी-जुकाम, एसीडिटी, एलर्जी, उल्टी, दस्त की दवाएं जरूर रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited