World Heritage Week की होगी शुरुआत, घूम आओ आगरा, फ्री में कर सकोगे ताजमहल के दीदार

19 नवंबर से World Heritage Week शुरू हो रहा है। अगर आप आगरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये टाइम आपके लिए बेस्ट है क्योंकि ताज महल सहित आगरा में ASI संरक्षित स्मारकों में आपको बिना कोई पैसे लिए एंट्री दी जा रही है। इस पहल के तहत आगरा के प्रसिद्ध स्मारकों के साथ-साथ कम-ज्ञात विरासत स्थलों को आप जान सकेंगे।

World Heritage Week

World Heritage Week: अगर आप आगरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आगरा घूमने के लिए यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि इस सप्ताह के दौरान, आगंतुकों को आगरा में सभी ASI संरक्षित स्मारकों में मुफ्त प्रवेश मिलेगा। पर्यटक ताज महल में निःशुल्क प्रवेश का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, अगर आपको ताजमहल जाकर मुख्य गुंबद देखना है तो फिर 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इस वर्ष की थीम- विविधता की खोज करें और अनुभव करें रखा गया है।

कम-ज्ञात विरासत स्थलों को करना है उजागर: इतना ही नहीं, इसके अलावा शहर में अलग-अलग जगहों पर दिलचस्प कार्यक्रमों की सीरीज भी आयोजित की जाएगी। ट्रैवलर्स 19 से 25 नवंबर के बीच यहां मुफ्त यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य आगरा के प्रसिद्ध स्मारकों के साथ-साथ कम-ज्ञात विरासत स्थलों को उजागर करना है।

गुप्त काल से लेकर रामायण तक के दर्शन: यह प्रदर्शनी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए कई स्थानों पर आयोजित की जाएगी। गुप्त काल से लेकर रामायण की यात्रा का पता लगाने वाली एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी इस पहल में शामिल है।

End Of Feed