भारत में यहां शान से विराजते हैं बप्पा, धूमधाम से मनता है गणेश चतुर्थी का जश्न, चले गए तो जिंदगीभर याद रहेगी ट्रिप

Best Places To Visit During Ganesh Chaturthi: देशभर में बप्पा के स्वागत की तैयारियां हो रही हैं। अगर आप भी गणेश चतुर्थी इस जश्न में शामिल होना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां के भव्य कार्यक्रम में आप गणपति उत्सव का आनंद ले सकते हैं।

best places to visit in ganesh chaturthi 2024

Best Places To Visit During Ganesh Chaturthi: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम से पहले भगवान गणपति की पूजा की जाती है। गणपति का नाम लेने से सारी बाधाएं खत्म हो जाती हैं। 7 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। इस खास दिन पर गणपति की मूर्तियां रखी जाती हैं। पूजा-अर्चना की जाती है। अगर आप भी बप्पा के स्वागत का शानदार कार्यक्रम और भव्य आयोजन देखना चाहते हैं तो आपको भारत के कुछ खास हिस्सों में जाना चाहिए। आज हम आपको भारत के कुछ खास जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है।

मुंबई

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मुंबई का ही आना है। क्योंकि मुंबई का गणेश उत्सव पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां पर शहर भर में हर गली, मोहल्ले, और सार्वजनिक स्थान पर गणेश जी की बड़ी और सुंदर मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। मुंबई में गणेश उत्सव की सबसे खास बात यहां कई सालों से सार्वजनिक पंडालों की परंपरा चलती आ रही है। यहां भारत के सबसेफेमस गणेश मंदिर स्थित है।

गोवा

गोवा में भी काफी पारंपरिक तरीके से गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। यहां कई हफ्ते पहले से ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है। कोंकणी शैली में सजी-धजी गणपति की मूर्तियां पूरे गोवा की शान बढ़ाती हैं। इस खास मौके पर अलग ही उमंग देखने को मिलता है।

End Of Feed