खुशखबरी! जंगल सफारी का मजा लेने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन से खुल रहा है Kaziranga National Park

Kaziranga National Park को बरसात के मौसम में बाढ़ के खतरे को देखते हुए कुछ महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। पर्यटकों के लिए राहत की बात है क्योंकि 1 अक्‍टूबर से इस पार्क को खोला जा रहा है। हालांकि, पर्यटक अधिकारियों ने इस पार्क को खोलने के साथ ही यात्रियों से मौसम की जानकारी अच्छे से लेने के बाद ही टूर प्लान बनाने के लिए कहा है।

Kaziranga National Park

Kaziranga National Park set to reopen: पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1 अक्टूबर काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। ऐसे में अगर आप एक सींग वाले गैंडों को साक्षात देखने के अलावा जंगल सफारी करने के इच्छुक हैं तो फिर आप यहां जा सकते हैं। मालूम हो कि ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए मई से अक्टूबर तक इसे बंद कर दिया जाता है।
तीन रेंजों में सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक: काजीरंगा नेशनल पार्क को रिओपन होने के बावजूद मौसम पूरी तरह से ठीक ना होने के चलते अभी इसे पूरी तरह से नहीं खोला जा रहा है। फिलहाल पर्यटकों को तीन रेंजों-काजीरंगा रेंज, कोहोरा- पश्चिमी रेंज, बागोरी, और बुरापहाड़ रेंज, घोराकाटी में जीप सफारी करने का मौका मिलेगा।
End Of Feed