जल्द ही मुंबई में संचालित होंगी लंदन जैसी Pod Taxi, ट्रैवल टाइम में होगी खासा बचत

Pod taxi service coming to BKC: पॉड टैक्सी सिस्टम के डेवलपर्स अल्ट्रा पीआरटी के सहयोग से मिलकर पॉड टैक्सियों को लॉन्च करेंगे। इस आधुनिक परिवहन प्रणाली के आ जाने के बाद यात्री लंबे समय तक ट्रैफिक जाम में नहीं फंसे रहेंगे।

pod taxis in mumbai

Pod taxi service coming to BKC: मुंबई वासियों के लिए खुशखबरी है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) लंदन-स्टाइल पॉड टैक्सियों को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पॉड टैक्सियों का लॉन्च हर तरह से शहर में शहरी परिवहन की अवधारणा में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम कर सकता है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि साई ग्रीन मोबिलिटी, हीथ्रो एयरपोर्ट के पॉड टैक्सी सिस्टम के डेवलपर्स अल्ट्रा पीआरटी के सहयोग से मिलकर पॉड टैक्सियों को लॉन्च करेंगे। 3.9 किलोमीटर के मार्ग पर 21 पॉड टैक्सियाँ चलाने का प्लान है जो बांद्रा और कुर्ला ट्रेन स्टेशनों को बीकेसी के पार्किंग स्थानों से जोड़ेगी।
End Of Feed