होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

खुशखबरी! उज्बेकिस्तान से गोवा के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, इस दिन से शुरू होगी सर्विस

Tashkent-Goa Flights: सैलानियों के लिए खुशखबरी है। 27 अक्टूबर से उज्बेकिस्तान एयरवेज ताशकंद और गोवा के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। इसका मतलब है कि आप गोवा से उड़ान लेकर उज्बेकिस्तान आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं।

Uzbekistan AirwaysUzbekistan AirwaysUzbekistan Airways
Uzbekistan Airways

Tashkent-Goa Flights: उज्बेकिस्तान जैसे अनोखे गंतव्य की यात्रा करने का प्लान अगर आपके मन में है तो ये खबर आपके लिए ही है। 27 अक्टूबर से उज्बेकिस्तान एयरवेज ताशकंद और गोवा के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करेगा। इसका सीधा मतलब ये है कि बिना किसी झंझट के अब आप गोवा से फ्लाइट लेकर सीधे उज्बेकिस्तान जा सकते हैं।

गोवा टूरिज्म ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। गोवा टूरिज्म ने घोषणा की कि एयरलाइन 27 अक्टूबर, 2024 से ताशकंद से गोवा के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये भी बताया गया कि ये नया मार्ग कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा, और दोनों गंतव्यों के बीच पर्यटन और आदान-प्रदान को बढ़ाएगा।

इस नए रूट को लॉन्च करने के पीछे का कारण पिछले साल उज्बेकिस्तान के ताशकंद अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले में गोवा टूरिज्म की भागीदारी को बताया जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय ही उज्बेकिस्तान की यात्रा करना चाहते हैं बल्कि उज्बेकिस्तान के पर्यटकों की विशलिस्ट में भी हमेशा गोवा का नाम रहता है।

End Of Feed