IRCTC Gujarat Package : IRCTC के साथ देखे 'गरवी गुजरात' के शानदार नजारे, सस्ते में निपट जाएगा 7 दिन का ये टूर

IRCTC Gujarat Package के तहत आपको देश के शानदार और पश्चिमी राज्य गुजरात का टूर कराने जा रहा है। जहां आप 6 रात और 7 दिन गुजार सकते हैं। इस पैकेज में आपको गुजरात के सभी प्रमुख जगहों का टूर कराया जाएगा। जिसमें रहने खाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

IRCTC Gujarat Package

आईआरसीटीसी (IRCTC) देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक स्थानों के लिए यात्राओं का संचालन करता रहता है। इसके साथ ही IRCTC Gujarat Package के तहत आपको गुजरात के सांस्कृतिक दर्शन कराने की योजना लेकर आया है। इस टूर पैकेज में IRCTC आपको अक्षरधाम मंदिर से लेकर स्टेचू ऑफ यूनिटी तक का भ्रमण कराने की योजना बना रहा है। उत्तर प्रदेश से शुरु होने वाली यह यात्रा 2nd और 3rd एयर कंडीशन क्लास में कराई जाएगी। आइए जानते हैं कि इस यात्रा में आपको किस-किस जगह का टूर कराया जाएगा और इस टूर पैकेज में आपका कितना खर्चा होगा?

यहां से शुरू होगी यात्राइस टूर पैकेज में ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन से यात्रा को शुरू करने का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा आपको गोरखपुर, बस्ती,गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, फर्रुखाबाद और बिल्हौर जैसे स्टेशन पर भी चढ़ने-उतरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 6 रात और 7 दिन का ये स्पेशल पैकेज आपको गुजरात के प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर घुमाएगा।

कहां होगा विश्राम?आईआरसीटीसी की इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को गोरखपुर से अहमदाबाद ट्रेन के माध्यम से ले जाया जाएगा। इसके साथ ही अहमदाबाद और वडोदरा जैसे शहरों में घूमने के लिए एसी वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही IRCTC द्वारा अहमदाबाद और वडोदरा के 3 सितारा होटल में 2-2 रात रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी। इस स्टे के दौरान आपको सुबह ब्रेकफास्ट और डिनर भी दिया जाएगा।

End Of Feed