Within 100 Kms Haridwar: हरिद्वार से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख करेगा ठहर जाने का मन
Haridwar Nearest tourist places: हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए अगर आप किसी शांतिपूर्ण वातावरण की तलाश में हो तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे हरिद्वार के पास बसे ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जहां आप 2-3 घंटे के ट्रैवल टाइम में आराम से पहुंच सकते हैं। कम भीड़भाड़ होने की वजह से ये जगह आपको काफी लुभाएगी।

Within 100 Kms Haridwar
Within 100 Kms Haridwar: उत्तराखंड में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल हरिद्वार के बारे में शायद ही कोई ऐसा पर्यटक हो जिसने ना सुना है। हर साल लाखों टूरिस्ट हरिद्वार घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर अगली बार आप इस पावन स्थल पर जाएं तो सिर्फ हरिद्वार घूमकर ही वापस घर ना लौट आएं। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको डिटेल में बताएंगे एक ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां आप हरिद्वार से बेहद कम टाइम में पहुंचकर जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी और शांति की तलाश वाले पर्यटकों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।
लैंसडाउन: गढ़वाल क्षेत्र में, समुद्र तल से लगभग 1,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन की हरिद्वार से दूरी तकरीबन 90 से 100 किलोमीटर के बीच है। प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और ठंडी जलवायु के लिए लैंसडाउन जाना जाता है। हरिद्वार से लैंसडाउन के लिए सामान्य मार्ग हरिद्वार - रायवाला - कोटद्वार - लैंसडाउन है। भीड़-भाड़ से दूर एक शांतिपूर्ण वातावरण में समय बिताने के लिए आपको लैंसडाउन का रुख करना चाहिए।
लैंसडाउन के प्रमुख आकर्षण: तोड़ियाल गांव, सिद्धबली मंदिर, लैटू देवी मंदिर, कौसानी, सेंट मैरी चर्च लैंसडाउन के प्रमुख आकर्षण हैं। इन जगहों पर जाकर आप प्रकृति की गोद में 2 पल शांति के बिता सकते हैं। भुल्ला ताल भी आप जा सकते हैं ये एक मानव निर्मित झील है जो एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है।
कैसे पहुंचे लैंसडाउन: हरिद्वार से लैंसडाउन जाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। हरिद्वार से लैंसडाउन जाने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लगता है। निजी कार या टैक्सी से आप बड़े आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। सड़क से यात्रा करना बेस्ट होता है क्योंकि मार्ग के दौरान आपको सुंदर पहाड़ी दृश्य देखने को मिलते हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लैंसडाउन तक के लिए बस अड्डे से आप बस भी पकड़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Road Trips: समुद्री हवा से लेकर खूबसूरत सड़कों तक, कोस्टल रोड ट्रिप का अलग ही है आनंद

Hidden Gems South India: दक्षिण भारत की अनदेखी सुंदरता, ये हैं घूमने के लिए 3 परफेक्ट स्थान

Himalayan Travel Places: भारत के 3 बेहद खूबसूरत हिमालयी शहर, एक बार जरूर जाएं घूमने

Munnar Travel Guide: मुन्नार जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड, जान समझकर बना लें प्लान

भारत के 3 सबसे धनी मंदिर, जिन्हें आपको जरूर चाहिए देखना, बकेट लिस्ट में कर सकते हैं शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited