Within 100 Kms Haridwar: हरिद्वार से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख करेगा ठहर जाने का मन

Haridwar Nearest tourist places: हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए अगर आप किसी शांतिपूर्ण वातावरण की तलाश में हो तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे हरिद्वार के पास बसे ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जहां आप 2-3 घंटे के ट्रैवल टाइम में आराम से पहुंच सकते हैं। कम भीड़भाड़ होने की वजह से ये जगह आपको काफी लुभाएगी।

Within 100 Kms Haridwar

Within 100 Kms Haridwar: उत्तराखंड में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल हरिद्वार के बारे में शायद ही कोई ऐसा पर्यटक हो जिसने ना सुना है। हर साल लाखों टूरिस्ट हरिद्वार घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर अगली बार आप इस पावन स्थल पर जाएं तो सिर्फ हरिद्वार घूमकर ही वापस घर ना लौट आएं। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको डिटेल में बताएंगे एक ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां आप हरिद्वार से बेहद कम टाइम में पहुंचकर जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी और शांति की तलाश वाले पर्यटकों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

लैंसडाउन: गढ़वाल क्षेत्र में, समुद्र तल से लगभग 1,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन की हरिद्वार से दूरी तकरीबन 90 से 100 किलोमीटर के बीच है। प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और ठंडी जलवायु के लिए लैंसडाउन जाना जाता है। हरिद्वार से लैंसडाउन के लिए सामान्य मार्ग हरिद्वार - रायवाला - कोटद्वार - लैंसडाउन है। भीड़-भाड़ से दूर एक शांतिपूर्ण वातावरण में समय बिताने के लिए आपको लैंसडाउन का रुख करना चाहिए।

लैंसडाउन के प्रमुख आकर्षण: तोड़ियाल गांव, सिद्धबली मंदिर, लैटू देवी मंदिर, कौसानी, सेंट मैरी चर्च लैंसडाउन के प्रमुख आकर्षण हैं। इन जगहों पर जाकर आप प्रकृति की गोद में 2 पल शांति के बिता सकते हैं। भुल्ला ताल भी आप जा सकते हैं ये एक मानव निर्मित झील है जो एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है।

End Of Feed