हिमाचल के इस गांव में दिखता है जन्नत, देखते ही भूल जाएंगे कुल्लू-मनाली का नजारा
Most Beautiful Villages In Himachal Pradesh: हिमालय की गोद में बसा हिमाचल देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है। यहां पर्यटक देश-विदेश से आते हैं और जन्नत जैसे नजारों का मजा लेते हैं। आज हम आपको हिमाचल के 5 ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जो हद से ज्यादा खूबसूरत हैं और किसी नगीने की तरह हैं।
5 Hidden Villages Of Himachal Pradesh
Most Beautiful Villages In Himachal Pradesh: गर्मियां आते ही हर कोई या तो उत्तराखंड जाता है या फिर हिमाचल प्रदेश। हिमाचल, यानी हिमालय की गोद में बसा एक ऐसा शहर जो स्वर्ग से भी ज्यादा सुंदर है। हिमाचल आने वालों को दिल भी हिमाचल का होकर रह जाता है। हालांकि, अगर आप इस गलतफहमी में हैं कि हिमाचल आना यानी सिर्फ कुल्लू-मनाली जैसी कुछ जगहें तो आप गलत हैं। कुल्लू-मनाली में तो पर्यटकों की भीड़ लगी होती है। ऐसे में आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के छिपे हुए 5 ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जहां जाकर आप अपनी सारी टेंशन और थकान भूल जाएंगे।
कोमिक गांव
कोमिक गांव, दुनिया का सबसे ऊंचा गांव है। माना जाता है कि यहां पर भविष्य को बताने वाले मठ हैं। इस गांव में मौसम बदलता रहता है लेकिन यकीन मानिए बदलते मौसम के साथ यहां के नजारे और भी हसीन हो जाते हैं। यहां पर आने में जरा सी परेशानी हो सकती है लेकिन आने के साथ आप अपनी सारी थकान भूल जाएंगे। आप यहां ऑक्सीजन की कमी महसूस कर सकते हैं तो बेहतर होगा कि अगर किसी शख्स को दिल की या सांस की बीमारी है तो वो यहां न आए।
Komik Village In Himachal Pradesh
शानगढ़ गांव
शानगढ़ गांव अपनी खूबसूरती, जंगल और मंदिरों के लिए मशहूर है। ये जगह ट्रैकिंग के शौकीन लोगों को लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां के नजारे आप अपने कैमरे में कैद करने से नहीं थकेंगे, खासतौर से बात करें जंगल कि तो यहां के जगंल बेहद खूबसूरत हैं।
Shangarh Village In Himachal Pradesh
जिभी गांव
एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको हिमाचल प्रदेश के जिभी का रुख जरूर करना चाहिए। यह हिमाचल का एक ऑफबीट गांव है, जो बंजर वैली का हिस्सा है। यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी पर इस कदर अपनी छाप छोड़ते हैं कि लोगों का यहां से लौटने का मन ही नहीं करता।
Jibhi Village Of Himachal Pradesh
चितकुल गांव
हिमाचल के किन्नौर में बसा चितकुल गांव बेहद सुंदर है। इस गांव में पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछी होती है। ये गांव भारत-चीन के बॉर्डर पर है और यहां हमेशा ही ठंड रहती है।
Chitkul Village In Himachal Pradesh
माने गांव
हिमाचल की गोद में बना माने गांव हद से ज्यादा खूबसूरत है। ये गांव फैमिली के साथ वेकेशन मनाने के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां के नजारे आपको दीवाना बना सकते हैं। वैसे तो इस गांव में कोई होटल या रेस्त्रां नहीं है लेकिन यहां के स्थानीय लोग मेहमानों का भरपूर स्वागत करते हैं। ये गावं समुद्र तल से 9537 फीट की ऊंचाई पर है और यहां पहुंचने के लिए आपको टैक्सी किराए पर लेनी पड़ेगी।
Mane Village In Himachal Pradesh
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited