हिमाचल के इस गांव में दिखता है जन्नत, देखते ही भूल जाएंगे कुल्लू-मनाली का नजारा

Most Beautiful Villages In Himachal Pradesh: हिमालय की गोद में बसा हिमाचल देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है। यहां पर्यटक देश-विदेश से आते हैं और जन्नत जैसे नजारों का मजा लेते हैं। आज हम आपको हिमाचल के 5 ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जो हद से ज्यादा खूबसूरत हैं और किसी नगीने की तरह हैं।

5 Hidden Villages Of Himachal Pradesh

Most Beautiful Villages In Himachal Pradesh: गर्मियां आते ही हर कोई या तो उत्तराखंड जाता है या फिर हिमाचल प्रदेश। हिमाचल, यानी हिमालय की गोद में बसा एक ऐसा शहर जो स्वर्ग से भी ज्यादा सुंदर है। हिमाचल आने वालों को दिल भी हिमाचल का होकर रह जाता है। हालांकि, अगर आप इस गलतफहमी में हैं कि हिमाचल आना यानी सिर्फ कुल्लू-मनाली जैसी कुछ जगहें तो आप गलत हैं। कुल्लू-मनाली में तो पर्यटकों की भीड़ लगी होती है। ऐसे में आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के छिपे हुए 5 ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जहां जाकर आप अपनी सारी टेंशन और थकान भूल जाएंगे।

कोमिक गांव

कोमिक गांव, दुनिया का सबसे ऊंचा गांव है। माना जाता है कि यहां पर भविष्य को बताने वाले मठ हैं। इस गांव में मौसम बदलता रहता है लेकिन यकीन मानिए बदलते मौसम के साथ यहां के नजारे और भी हसीन हो जाते हैं। यहां पर आने में जरा सी परेशानी हो सकती है लेकिन आने के साथ आप अपनी सारी थकान भूल जाएंगे। आप यहां ऑक्सीजन की कमी महसूस कर सकते हैं तो बेहतर होगा कि अगर किसी शख्स को दिल की या सांस की बीमारी है तो वो यहां न आए।

Komik Village In Himachal Pradesh

शानगढ़ गांव

शानगढ़ गांव अपनी खूबसूरती, जंगल और मंदिरों के लिए मशहूर है। ये जगह ट्रैकिंग के शौकीन लोगों को लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां के नजारे आप अपने कैमरे में कैद करने से नहीं थकेंगे, खासतौर से बात करें जंगल कि तो यहां के जगंल बेहद खूबसूरत हैं।

End Of Feed