जन्नत जैसी हैं ऋषिकेश की 4 छिपी हुई जगहें, बहुत कम लोगों को है इनका पता
Rishikesh Hidden Places: भारत में घूमने का शौक रखने वाले लोग उत्तराखंड की ट्रिप जरूर प्लान करते हैं जिसमें ऋषिकेश जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होता है। यदि आप भी ऋषिकेश की ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको ऋषिकेश के निकट की ऐसी 4 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोगों को पता हैं।
Uttarakhand Tourism Hidden Places of Rishikesh: उत्तराखंड राज्य का विशेष पर्यटक स्थल ऋषिकेश हिमालय का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। ऋषिकेश को “yoga capital of the world” कहा जाता है। राज्य की राजधानी देहरादून से ऋषिकेश की दूरी मात्र 45 किमी. है। दुनिया भर से यहां पर्यटक योग और अध्यात्म की शिक्षा के लिए आते हैं। यहां की योग और अध्यात्म की परंपरा काफी पुरानी रही है। प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनी यहां योग साधना में लगे हुए हैं। यदि आप भी प्राचीन भारतीय विरासत को नजदीक से देखना चाहते हैं तो एक बार जरूर ऋषिकेश की यात्रा करने का प्लान करिए।
आजकल बढ़ते पर्यटन के कारण बहुत अधिक लोग ऋषिकेश की यात्रा करने लगे हैं जिस कारण यहां बहुत भीड़ होने लगी है। यदि आप भीड़-भाड़ से दूर शांति में अपना कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो हम आपको ऋषिकेश के निकट की 4 प्रमुख जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपको स्वर्ग से समान अनुभव होगी।
चकराता (Chakrata)—
यदि आप प्रकृति की सुंदरता को नजदीक से निहारना चाहते हैं तो राज्य की राजधानी से देहरादून से 90 और ऋषिकेश से महज 135 किमी. दूर स्थित है ‘चकराता’ जो उत्तराखंड का बेहद चर्चित टूरिस्ट स्पॉट है। जहां पर्यटकों को बर्फ से ढके हिमालय का शानदार नजारा देखने को मिलता है। चकराता के आसपास दूर-दूर तक फैले घने जंगल में जौनसारी जनजाति के गांव को देखना आकर्षण का केन्द्र बन जाता है।
कानाताल (Kanatal)—
मसूरी और ऋषिकेश से भी ज्यादा खूबसूरत ये पर्यटन स्थल देहरादून से 90 और ऋषिकेश से महज 70 किमी. दूर स्थित है। यहां एक झील हुआ करती थी जिससे इस स्थान का नाम कानाताल पड़ा। यहां माता सती को समर्पित बेहद प्राचीन ‘सुरखंडा देवी मंदिर’ भी स्थित है। जो यहां आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
डोडीताल (Dodital)—
यदि आप पहाड़ी ग्रामीण परिवेश में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो ऋषिकेश से मात्र 90 किमी. दूर स्थित ‘डोडीताल’ आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां आप बेहद शांत माहौल में ट्रैकिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बसा ये गांव भगवान गणेश की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है।
लंढ़ौर (Landour)—
उत्तराखंड का ये टूरिस्ट स्पॉट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। जो ऋषिकेश में मात्र 93 किमी. की दूरी पर स्थित है। लंढौर देवदार, और चीड़ के घने जंगलों से घिरा हुआ है। यदि आप कुछ दिन शांति में बिताने को निकले हैं तो लंढौर आपको बेहद शानदार अनुभव देगा।
औली (Auli)—
उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित ‘औली’ एक बेहद खूबसूरत स्थान है जिसे ‘मिनी स्विटजरलैंड’ नाम से जाना जाता है। औली घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर फरवरी तक है। इस समय यहां होने वाली बर्फबारी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। ऋषिकेश से औली की दूरी लगभग 250 किमी. है। औली से जोशीमठ जाने के लिए यहां एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे बनाया गया है। 4 किमी. से भी अधिक लंबा ये रोपवे पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited