जन्नत जैसी हैं ऋषिकेश की 4 छिपी हुई जगहें, बहुत कम लोगों को है इनका पता

Rishikesh Hidden Places: भारत में घूमने का शौक रखने वाले लोग उत्तराखंड की ट्रिप जरूर प्लान करते हैं जिसमें ऋषिकेश जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होता है। यदि आप भी ऋषिकेश की ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको ऋषिकेश के निकट की ऐसी 4 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोगों को पता हैं।

Uttarakhand Tourism Hidden Places of Rishikesh: उत्तराखंड राज्य का विशेष पर्यटक स्थल ऋषिकेश हिमालय का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। ऋषिकेश को “yoga capital of the world” कहा जाता है। राज्य की राजधानी देहरादून से ऋषिकेश की दूरी मात्र 45 किमी. है। दुनिया भर से यहां पर्यटक योग और अध्यात्म की शिक्षा के लिए आते हैं। यहां की योग और अध्यात्म की परंपरा काफी पुरानी रही है। प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनी यहां योग साधना में लगे हुए हैं। यदि आप भी प्राचीन भारतीय विरासत को नजदीक से देखना चाहते हैं तो एक बार जरूर ऋषिकेश की यात्रा करने का प्लान करिए।

आजकल बढ़ते पर्यटन के कारण बहुत अधिक लोग ऋषिकेश की यात्रा करने लगे हैं जिस कारण यहां बहुत भीड़ होने लगी है। यदि आप भीड़-भाड़ से दूर शांति में अपना कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो हम आपको ऋषिकेश के निकट की 4 प्रमुख जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपको स्वर्ग से समान अनुभव होगी।

चकराता (Chakrata)—

यदि आप प्रकृति की सुंदरता को नजदीक से निहारना चाहते हैं तो राज्य की राजधानी से देहरादून से 90 और ऋषिकेश से महज 135 किमी. दूर स्थित है ‘चकराता’ जो उत्तराखंड का बेहद चर्चित टूरिस्ट स्पॉट है। जहां पर्यटकों को बर्फ से ढके हिमालय का शानदार नजारा देखने को मिलता है। चकराता के आसपास दूर-दूर तक फैले घने जंगल में जौनसारी जनजाति के गांव को देखना आकर्षण का केन्द्र बन जाता है।

End Of Feed