Hill Station Near Chandigarh: अगस्त में घूमने के लिए सुपरहिट हैं.. चंदीगढ़ के पास के ये हिल स्टेशन्स, देखें पूरी लिस्ट
Hill Station Near Chandigarh: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए चंदीगढ़ के पास विजिट करने के लिए ये वाले हिल स्टेशन्स एकदम ही जबरदस्त हैं। पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान आप भी झटपट बना लें। देखें चंदीगढ़ के पास के हिल स्टेशन्स की पूरी लिस्ट।
Hill Station Near Chandigar
Hill Station Near Chandigarh: अगस्त के महीने में मौसम हर जगह ही काफी सुहाना हो गया है, ऐसे में अगर आप भी कही आस पास घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो बढ़िया वक्त है, इस मौसम में किसी हिल स्टेशन की सैर एकदम बढ़िया हो सकती है। तो अगर आप भी चंदीगढ़ के पास रहते हैं और पास के ही हिल स्टेशन जाना है, तो ये वाली लिस्ट आपके बहुत काम की हो सकती है। देखें चंदीगढ़ वाले लोग घूमने के लिए कौन से हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। लिस्ट देखें और तुरंत ही अपने पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ विजिट करने के लिए हिल स्टेशन चुन लें।
Hill Station Near Chandigarh, चंडीगढ़ के आस पास घूमने की जगह
मोरनी हिल्स
चंदीगढ़ के पास इस मौसम में आप मात्र 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति मोरनी हिल्स पर विजिट कर सकते हैं। खूबसूरत नजारों के साथ साथ सुकून भरा क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ये जगह बेस्ट है।
परवानू
चंदीगढ़ से करीब 29.3 किलोमीटर की दूरी वाला परवानू हिल स्टेशन भी ट्रेवल के शौकीन लोगों के लिए अच्छी डेस्टिनेशन हो सकती है।
कसौली
चंदीगढ़ से कसौली करीब 57.9 किलोमीटर दूर है, बढ़िया सी ट्रिप के लिए यार दोस्त यहां भी जाने का प्लान बना सकते हैं।
नालागढ़
100 किलोमीटर के अंदर अंदर चंदीगढ़ वालों को कोई बढ़िया हिल स्टेशन विजिट करना है। तो फिर नालागढ़ भी अच्छी डेस्टिनेशन है, यहां आप फोर्ट, शिवालिक रेंज तो सिरसा नदी के नजारे देख सकते हैं।
सोलन
इंडिया का मशरूम कैपिटल सोलन भी चंदीगढ़ से मात्र 66 किलोमीटर दूर है। वीकेंड ट्रिप के लिए तो आपको यहां का चक्कर काट ही आना चाहिए।
इसी के साथ साथ छैल, बरोग, शिमला, नलदेहरा, नहान जैसे हिल स्टेशन्स भी काफी अच्छी चॉइस हो सकते हैं। ये हिल स्टेशन काफी अनएक्सप्लोर्ड भी है, तो यहां की खूबसूरती का अनुभव करने आपको जरूर जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited