Hill Stations In India​: ये हैं भारत के 8 अनसुने हिल स्टेशन, जहां एडवेंचर के साथ खूबसूरत नजारों का उठा सकेंगे लुत्फ

Unexplored Hill Stations In India: भारत में कई ऐसे भी हिल स्टेशन हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। अगर आप इस समर वैकेशन में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां भीड़ भाड़ थोड़ी कम मिलेगी मगर इसके नजारे जबरदस्त होंगे। आइए उन हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Lesser Known Hill Stations In India

Hill Stations In India: भारत के 8 अनसुने और खूबसूरत हिल स्टेशन, जहां एडवेंचर के साथ खूबसूरत नजारों का उठा सकेंगे लुत्फ

Unknown and Unexplored Hill Stations In India: भारत प्राकृतिक दृश्यों से घिरा हुआ है। यहां की खूबसूरत पहाड़ियां, जंगल, घाटियां आदि देश की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इसी तरह आज हम घूमने लायक कुछ खास हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं। दरअसल, भारत में मनाली, गुलमर्ग और बीर बिलिंग जैसे फेमस हिल स्टेशन के अलावा और भी कई खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही सुंदर और आकर्षक हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो। तो चलिए जानते हैं इन हिल स्टेशंस के बारे में।

Summer Vacations 2023: गर्मी की छुट्टियों में ऋषिकेश में क्या करें, जाने की है प्लानिंग तो काम आएगी ये जानकारी

चकराता हिल स्टेशन, Chakrata In Uttrakhand:

चकराता, उत्तराखंड में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह चारो ओर से हरे-भरे घास और जंगलों से घिरा हुआ है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है। यहां टाइगर फॉल्स और ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए बेहद प्रसिद्ध है।

आइजवाल हिल स्टेशन, Aizwal In Mizoram:

आइजवाल, मिजोरम में स्थित एक खूबसूरत नजारों वाला हिल स्टेशन है,जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। बता दें, यह नेचर लवर के लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। यहां से आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। यह परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह है।

मॉलिनोंग हिल स्टेशन, Mawlynnong In Meghalaya:

मॉलिनोंग, मेघालय की पहाड़ियों पर हरे, भरे और घने जंगलों के बीच स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। अगर आप इस बार घूमने के लिए कोई नई जगह ट्राई करना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

कसोल हिल स्टेशन, Kasol In Himachal Pradesh:

कसोल, हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर स्थित एक अद्भुत हिल स्टेशन है, जहां की ब्यूटी देखने लायक है। अगर एडवेंचर लवर हैं और हिमाचल की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको एकबार यहां जरूर जाना चाहिए।

इदुक्की हिल स्टेशन, Idukki In Kerala:

इदुक्की, दक्षिण भारत के केरला में मौजूद और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर एक अद्भुत हिल स्टेशन। यहां की व्यू देखने लायक है।

कुर्सियोंग हिल स्टेशन, Kurseong In West Bengal:

कुर्सियांग हिल स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको बेतरतीब फैले चाय के बागान देखने को मिल जाएंगे, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। छुट्टियां बिताने के लिए इस हिल स्टेशन से अच्छा और कोई हो ही नहीं सकता।

तवांग हिल स्टेशन, Tawang In Arunachal Pradesh:

तवांग हिल स्टेशन अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर स्थित है। यहां आपको बौद्ध समुदाय के कई मंदिर दिखेंगे, जो इस हिल स्टेशन को और भी आकर्षक बना देता है।

कूनूर हिल स्टेशन, Coonoor In Tamil Nadu:

कूनूर हिल स्टेशन दक्षिण भारत के तमिल नाडु में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आपको चाय के बागान के साथ बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे। अगर आप तमिल नाडु में रह रहे हैं और इस हिल स्टेशन से वाकिफ नहीं है, तो आपको एकबार यहां जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited